वेस्ली ने जीता ब्लिट्ज इवेंट
डिजिटल डेस्क। टाटा स्टील चेस इंडिया टूर्नामेंट के ब्लिट्ज इवेंट में अमेरिकी खिलाडिय़ों का वर्चस्व रहा। पुरूषों में जहां वेसली सो ने बाजी मारीं, वहीं महिलाओं में कैरिसा यीप चैंपियन बनीं। ब्लिट्ज इवेंट में वेसली ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी थी।
शनिवार को उन्होंने नौ में से छह गेम जीते थे, दो ड्रा किए थे और सिर्फ एक गेम हारा था। रविवार को दूसरे दिन वेसली ने दो गेम जीते, छह ड्रा किए और एक हारा। वे 18 गेम में कुल 12 अंक अर्जित कर चैंपियन बने। वहीं रैपिड इवेंट के विजेता निहाल सरीन 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में भारत की वंतिका अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं। |