search

चालू सीजन में गेहूं की बुवाई में बंपर उछाल, अब तक 334.17 लाख हेक्टेयर में हुई बुआई; सरकार ने खुद बताया

LHC0088 2 hour(s) ago views 829
  

चालू सीजन में गेहूं की बुवाई में बंपर उछाल, अब तक 334.17 लाख हेक्टेयर में हुई बुआई; सरकार ने खुद बताया



नई दिल्ली, पीटीआई। रबी फसल की बुआई में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को सरकार ने बुआई से संबंधित आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार इस बार गेहूं की बुआई (Sowing of wheat) पिछले साल की तुलना में अब तक अधिक हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चल रहे रबी (सर्दियों में बोई जाने वाली फसल) सीजन में 9 जनवरी तक गेहूं की बुआई में इजाफा हुआ है। अब तक गेहूं की खेती का रकबा 2 प्रतिशत बढ़कर 334.17 लाख हेक्टेयर हो गया है। पिछले रबी सीजन की इसी अवधि में गेहूं का रकबा 328.04 लाख हेक्टेयर था। यानी इस बार फसल की बुआई में इजाफा हुआ है।

गेहूं, जो एक प्रमुख रबी फसल है, की बुवाई आमतौर पर अक्टूबर से शुरू होती है। बेहतर मानसून की बारिश और सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी ने किसानों को बुवाई का रकबा बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
कृषि मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

सोमवार को एक आधिकारिक बयान में, केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 9 जनवरी, 2026 तक रबी फसलों के तहत रकबे की प्रगति जारी की।

डेटा के अनुसार, धान की खेती का रकबा 19.49 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 21.71 लाख हेक्टेयर हो गया। दालों की बुवाई का रकबा 132.61 लाख हेक्टेयर ( Pulses sowing area rose) से बढ़कर 136.36 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि श्री अन्न और मोटे अनाज की खेती का रकबा 53.17 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 55.20 लाख हेक्टेयर हो गया।

तिलहन का रकबा 93.33 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 96.86 लाख हेक्टेयर हो गया।

बयान में कहा गया है, “कुल रबी फसलों का रकबा 644.29 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो इस मौसम की लगातार प्रगति को दर्शाता है।“

पिछले रबी मौसम में सभी रबी फसलों के तहत कुल रकबा 626.64 लाख हेक्टेयर था।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: खत्म होने वाला है इंतजार, खाते में आएंगे 2-2 हजार; इस दिन आ सकती है 22वीं किस्त
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148903

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com