नव निर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपते डीएम। जागरण
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इसमें दीपक कुमार निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
चुनाव की प्रक्रिया डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र की जांच की गई, जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार दीपक कुमार का नामांकन वैध पाया गया।
इसके पश्चात उन्हें निर्विरोध जिला परिषद उपाध्यक्ष घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए समाहरणालय परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
प्रशासनिक सतर्कता के चलते चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निर्वाचन की घोषणा के बाद डीएम पवन कुमार सिन्हा ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जिला परिषद स्थानीय विकास की एक महत्वपूर्ण संस्था है और उन्हें उम्मीद है कि नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए जिले के विकास कार्यों को नई दिशा देंगे।
उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने की भी अपेक्षा जताई। इस अवसर पर पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, जिला परिषद के सदस्य एवं जिला परिषद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैकुंठपुर क्षेत्र संख्या 30 निवासी दीपक कुमार पटेल उर्फ दीपू ने बताया कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं। उन्हें सभी का समर्थन मिला है। |