पश्चिम चंपारण इनरवा में गड्ढे से कफ सिरप और टैबलेट निकलवाते अधिकारी । जागरण
संवाद सूत्र, मैनाटांड़/इनरवा। भारत-नेपाल सीमा के समीप इनरवा थाना क्षेत्र के खमिया गांव में गड्ढे में छुपाकर रखी गई 300 बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप और नींद के लिए उपयोगी निट्राजेपाम की 1200 टैबलेट के साथ पुलिस ने सोमवार की सुबह एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान खमिया गांव निवासी मेघनाथ प्रसाद कुशवाहा के रूप में की गई है। सीओ आशीष आनंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार धंधेबाज द्वारा खमिया गांव में बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से प्रतिबंधित दवाओं का अवैध भंडारण और बिक्री करने का प्रमाण मिला है।
आरोपी लंबे समय से नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था। गुप्त सूचना पर इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए अपने घर के समीप जमीन में गड्ढा खोदकर प्रतिबंधित सभी दवाओं को छुपाकर रखा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया है कि युवाओं के लिए नशे में प्रयोग करने के लिए इस दवा की बिक्री करता था।
आरोपित संगठित नेटवर्क के तहत प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार कर रहा था। उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान कर कार्रवाई होगी।
मझौलिया थाने में जब्त 2650 लीटर शराब किया गया विनष्ट
मझौलिया। स्थानीय पुलिस ने पूर्व से जप्त करीब 2650 लीटर शराब को थाना परिसर में सोमवार को विनष्ट किया। अंचलाधिकारी राजीव रंजन के देखरेख में मझौलिया थाना के अलग-अलग 24 कांडों में जब्त करीब 2650 लीटर शराब विनष्ट किया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि चुलाई शराब की कुल मात्रा 224.95 लीटर, अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 5.58 लीटर, स्प्रीट की कुल मात्रा 2397 लीटर थी। मौके पर इंपेक्टर अवनीश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। |
|