सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उपनगरी द्वारका के नजफगढ़ इलाके में रविवार शाम एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई। ढिचाऊं नाले के पास एक अनियंत्रित टैम्पो ने बाइक पर सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोशनपुरा निवासी नीरज के रूप में हुई है, जो मजदूरी का काम करता था। रविवार, 11 जनवरी की शाम करीब 5 बजे नीरज अपने दोस्त तुषार के साथ हिरण कूदना गांव से निजी काम निपटाकर वापस नजफगढ़ लौट रहा था।
बाइक नीरज चला रहा था, तभी ढिचाऊं नाले की पुलिया के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टैम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोस्त बाइक से उछलकर काफी दूर जा गिरे। हादसे में तुषार को मामूली चोटें आईं, लेकिन नीरज के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण काफी खून बह गया और वह मौके पर ही बेसुध हो गया।
हालांकि, टैम्पो चालक ने मानवता दिखाते हुए मौके से भागने के बजाय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने घायल तुषार के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टैम्पो चालक ब्रह्मा राय को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दुर्घटना में शामिल टैम्पो और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें- बाहरी दिल्ली में चार साल की बच्ची का नाले में मिला शव, 9 जनवरी को हो गई थी गायब |