टूटी अलमारी दिखाता पीड़ित
संवाद सूत्र, पाकबड़ा। दूध कारोबारी के बेटे के घर से चोरों ने ताले तोड़कर करीब साढ़े चार लाख रुपये की नकदी, आठ तोला सोना और चांदी समेत करीब 17 लाख रुपये का माल समेट लिया। सोमवार को पिता जब बेटे के घर पहुंचे तो ताले टूटे देख दंग रह गए। लोगों की भीड़ जमा हो गई। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से जेवरात और नकदी गायब थी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
मामले का शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पाकबड़ा क्षेत्र के मुहल्ला ईदगाह निवासी आदिल खान दूध का कारोबार करते हैं। आदिल के बराबर-बराबर में दो मकान है। एक मकान में वह खुद परिवार के साथ रहते हैं। जबकि बराबर के मकान में बड़े बेटे जैनुल अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। जैनुल की बीते साल ही नवंबर में शादी हुई है।
इसी मकान में आदिल की भैंस बंधी रहती हैं। जैनुल रविवार को पत्नी के साथ दिल्ली रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए गया था। घर बंद पड़ा हुआ था। रविवार की रात चोर मकान के ताले तोड़कर घर में घुस में गए। चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की नकदी, आठ तोले सोना कीमत लगभग 12 लाख ओर चांदी समेत करीब 17 लाख रुपये का माल समेट लिया।
सोमवार की सुबह जब आस पड़ोस के लोग दूध लेने पहुंचे दरवाजे का ताला टूटा देख आदिल को जानकारी दी। वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर चोरी की जानकारी पर दिल्ली से बेटा बहु भी आ गए। सूचना मिलते ही प्रभारी योगेश कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने स्वजन से बातचीत कर जानकारी ली।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे चोरों की जानकारी लग सके। दूध कारोबारी के अनुसार करीब 17 लाख की चोरी हुई है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरों को पता लगाया जा रहा है। जल्द ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।
यह भी पढ़ें- पढ़ाई में तेज था दोस्त, तो जलन में जिंदा जलाया; मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में रूह कंपा देने वाली वारदात! |
|