इंदौर में एक चौंकाने वाला घरेलू हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने 40 साल की महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है। यह घटना 9 जनवरी की है, जिसे पहले एक हादसा बताया गया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर दी।
एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी पति अपनी पत्नी का शव खुद सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल लेकर पहुंचा था। उसने पुलिस को बताया कि अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उसकी पत्नी घर में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि शुरुआती तौर पर मामला आकस्मिक मौत का लग रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण गला घोंटना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ शुरू की।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/last-maharani-of-darbhanga-kamasundari-devi-has-passed-away-at-the-age-of-96-article-2337976.html]नहीं रहीं Darbhanga की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी, 96 साल की उम्र में हुआ निधन अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:23 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/two-cases-of-nipah-virus-detected-in-west-bengal-barasat-government-review-the-situation-article-2337969.html]Nipah Virus: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस की एंट्री! मिले दो मामले, केंद्र ने भेजी एक्सपर्ट्स की टीम अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ladki-bahin-yojana-big-setback-for-maharashtra-govt-eci-stop-to-release-of-installments-as-opposition-protests-article-2337960.html]Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार को झटका! चुनाव आयोग ने \“लाडकी बहिन\“ योजना की किश्त जारी करने पर लगाई रोक अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:26 PM
पूछताछ के दौरान आरोपी टूट गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिछले आठ सालों से पत्नी के साथ उसके शारीरिक संबंध नहीं थे, जिससे वह काफी नाराज और गुस्से में रहता था। इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पेशे से मैकेनिक है। हत्या के बाद उसने घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के चलते उसकी साजिश नाकाम हो गई।
पुलिस ने आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस इस अपराध से जुड़े दूसरे पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।
West Bengal: हत्या करके शव को धोता, फिर खा जाता...पकड़े जाने के बाद युवक ने किया डरावना खुलासा |
|