search

वीबी जीरामजी वर्कशॉप के जरिए BJP बनाएगी चुनावी रोडमैप, सांसद-विधायक समेत 1000 लोग आमंत्रित

LHC0088 Yesterday 20:57 views 601
  



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। चुनावी मोड में चल रही भाजपा ने वीबी-जी राम जी योजना के बहाने राजनीतिक तीरों को धार देना शुरू कर दिया है। वर्ष 2026 में दस सीटों पर राज्यसभा, त्रिस्तरीय पंचायत एवं कई सीटों पर उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने चुनावी पिच तैयार किया है।

मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फार रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण-वीबी जीरामजी-रखने के बाद विरोधियों के निशाने पर आई भाजपा अब इस योजना के फायदे बताने जनप्रतिनिधियों को गांवों में उतारेगी।

इसके लिए मंगलवार को केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरन रिजिजू और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकड़ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, क्षेत्रीय एवं जिला इकाई की टीमों के साथ संवाद कर रोडमैप बनाएंगे।

जनप्रतिनिधियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए बताया जाएगा कि उन्हें जीरामजी योजना से लोगों को कैसे भावनात्मक रूप से कनेक्ट करना है साथ ही विरोधियों की घेरेबंदी को किस प्रकार तोड़ना है।

तीन घंटे तक चलेगी कार्यशाला

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी संतोष सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यशाला तीन घंटे तक चलेगी। जी राम जी योजना को लेकर कई पदाधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार किया है। कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीबी-जीरामजी योजना को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए इसे किसानों एवं ग्रामीण भारत के विकास के लिए कारगर बताया था। रणनीतिकारों का कहना है कि जी राम जी योजना के जरिए गांवों में पार्टी की चुनावी जमीन तैयार करना आसान होगा।

पार्टी इसका पूरा लाभ उठाना चाहेगी। हालांकि भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में पहुंचकर जी राम जी योजना के बारे में लोगों से संवाद कर रहे हैं लेकिन कार्यशाला के बाद पार्टी एक रूपरेखा तय कर सकती है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149094

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com