LHC0088 • Yesterday 21:56 • views 656
सांकेतिक तस्वीर।
संस, जागरण, वृंदावन। एक युवक के मोबाइल में दर्जन भर से अधिक युवतियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो हैं। उसने कई युवतियों से संबंध बनाए और फिर उनका वीडियो बना लिया। सात जनवरी को युवक ने थाने में शिकायत दी कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। दो दिन पहले उसके मोबाइल से वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए। इससे सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीर्थनगरी में दो दिन से करीब एक दर्जन अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे हैं। इन वीडियो में वृंदावन के ही केशीघाट खपाटिया गली निवासी एक लड़का युवतियों के साथ दिख रहा है। वृंदावन की ही एक युवती की वीडियो में कुछ लोगों ने पहचान की, तो उससे एक महिला ने पूछताछ की।
युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले युवक बांकेबिहारी मंदिर में मिला था, फिर उससे प्रेम संबंध बनाए और अश्लीलता के वीडियो बना लिए। ज्यादातर युवतियां दर्शन के लिए आईं श्रद्धालु हैं। इसी युवक ने सात जनवरी को कोतवाली में शिकायत की थी कि उसका मोबाइल रात एक बजे घर से कोई चुरा ले गया है। इसके बाद से लगातार वीडियो प्रसारित हो रहे हैं।
पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह वृंदावन मिली है। एक वीडियो में कोई युवक वीडियो डिलीट करने के बदले पैसे मांग रहा है, हालांकि इस वीडियो में पैसे मांगने वाला युवक दिखाई नहीं दे रहा है। आशंका यह भी है कि युवक के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। यह भी आशंका है कि वीडियो बेचे तो नहीं जा रहे हैं।
माना जा रह है कि वीडियो में दिख रहीं कुछ युवतियां बाहरी श्रद्धालु हैं। लोकलाज के डर से स्वजन कार्रवाई के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। वृंदावन थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन खंगाली गई है, वह चंडीगढ़ दिखा रहा है। जिस युवक का मोबाइल है, वह भी घर से फरार है। तलाश की जा रही है। |
|