महाकुंभ की फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) पर 60 लाख से ज्यादा साइबर हमले किए गए थे। आइसीसीसी में तैनात साइबर विशेषज्ञों ने इन हमलों को विफल करने के साथ-साथ जमीन से लेकर आसमान तक महाकुंभ की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई थी।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ के दौरान आइसीसीसी पर किए गए साइबर हमलों की जांच में 25 से ज्यादा देशों के इंटरनेट प्रोटोकाल एड्रेस (आइपी एड्रेस) चिह्नित किए गए हैं। आइआइटी कानपुर और ट्रिपल आइटी प्रयागराज की तकनीकी टीमों ने साइबर सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई थी। इसे लेकर पुलिस को स्काच अवार्ड प्रदान किया गया है।
मेरठ जोन से एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि महाकुंभ की टेक-तैनाती में 56 साइबर वॉरियर्स द्वारा सक्रिय निगरानी ने डिजिटल कुंभ के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया गया था।
यह भी पढ़ें- माघ मेला में यमुना में वाटर लेजर की बिखरी सतरंगी छटा, रोजाना काली घाट पर होगा शो |
|