24 घंटे के अंदर हुए तीन हादसों में दो लोगों की जान चली गई। वहीं एक कार चालक गंभीर घायल हो गया।
जागरण संवाददाता, देहरादून। 24 घंटे के अंदर हुए तीन हादसों में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रायपुर में तेज रफ्तार बुजुर्ग कार चालक ने साइकिल पंक्चर वाले दुकानदार को कुचल दिया, जबकि राजपुर रोड पर मैक्स अस्पताल के पास बाइक सवार दीवार से टकरा गया।
वहीं, तीसरे हादसे में हरिद्वार बाईपास पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर की रेलिंग तोड़कर बिजली पोल से टकरा गई।
थानाध्यक्ष रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कार चालक सोबन सिंह (उम्र 62 वर्ष) निवासी यमुनोत्री एन्क्लेव बद्रीपुर रोड, जोगीवाला किसी काम से कैलाश अस्पताल से आइटी पार्क की ओर जा रहे थे।
तपोवन रोड पर सड़क के दाहिनी तरफ स्थित टायर पंक्चर की दुकान चलाने वाले राजेश वर्मा (60 वर्ष) निवासी कल्पना विहार, रायपुर रोड को कुचल दिया। कार इतनी तेज रफ्तार थी कि वह राजेश वर्मा को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। आगे एक मकान की दीवार पर कार टकराने से पलट गई।
हादसे में कार चालक को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने तत्काल सोबन सिंह को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को कोरोनेशन अस्पताल में रखा गया है। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि वह बीमार रहता है।
घटनास्थल के पास उसे अचानक चक्कर आ गया, जिसके चलते वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। वाहन पलटने के बाद उसे होश आया। रायपुर थाने में चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, राजपुर रोड मैक्स अस्पताल के निकट दीवार से बाइक टकराने से चालक की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान ऋषभ गुरुंग (21 वर्ष) निवासी रांझावाला, आलोक विहार, रायपुर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजपुर प्रदीप रावत ने बताया कि सोमवार प्रात: कंट्रोल रूप से सूचना मिली कि मैक्स अस्पताल के पास एक बाइक सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया है।
घायल को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बाइक की गति तेज होने के कारण वह दीवार से टकराई गई।
हरिद्वार बाईपास पर कार डिवाइडर पर चढ़ी, चालक घायल
देहरादून-हरिद्वार बाईपास पर रविवार देर रात हुआ बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार रिड्ज कार चालक ने रेलिंग तोड़कर बिजली पोल को टक्कर मार दी, जिससे बिजली पोल नीचे गिर गया। हादसे में कार चालक घायल हो गया। वाहन की गति इतनी अधिक थी कि बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पीछे का हिस्सा खड़ा हो गया। इससे पहले कार के ओवरस्पीड सहित नो पार्किंग, रेड लाइट जंप और बिना इंश्योरेंस के तीन चालान कटे हैं, जिनका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- चाइनीज मांझे पर हाई कोर्ट सख्त : हादसे में मौत पर दर्ज होगा गैर-इरादतन हत्या का केस, नाबालिग पकड़ा गया तो अभिभावक जिम्मेदार
यह भी पढ़ें- चाइनीज मांझा काट रहा जिंदगी की डोर, MP के इंदौर में ही 5 साल में 8 मौतें, 70 से ज्यादा हादसे, प्रतिबंध का दावा हवा-हवाई |