जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय (पीयू) 12वीं पास सेवानिवृत्त सैनिकों को बैचलर आफ आर्ट इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की डिग्री देगा। यह निर्णय सोमवार को विश्वविद्यालय में हुई सिंडिकेट की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नमिता सिंह ने की।
बैचलर आफ आर्ट इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की डिग्री सेवानिवृत्त सैनिकों को सैनिक निदेशालय, बिहार के अनुशंसा पर दी जाएगी। इस डिग्री को पूर्व सैनिक आगे की करियर में इस्तेमाल कर सकते हैं। सेवानिवृत्त सैनिकों को डिग्री प्रदान करने के लिए राजभवन स्तर पर अनुशंसा की गई थी।
इसके अलावा बैठक में विश्वविद्यालय में फैकल्टी आफ आर्ट एंड क्राफ्ट बनाने का निर्णय लिया गया। यह फैकल्टी कला-शिल्प महाविद्यालय में स्थापित की जाएगी। इसको लेकर जल्द नियमावली तैयार की जाएगी। एकेडिमक काउंसिल में लिए गए निर्णय जैसे बीएन कालेज में बीएससी इन इलेक्ट्रानिक्स चार वर्षीय आनर्स कोर्स को स्वीकृति प्रदान की गई।
पटना ट्रेनिंग कालेज में बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किए जाने की स्वीकृति दी गई। पीजी स्तरीय बायो-केमेस्ट्री, बायो-टेक्नोलाजी, रूरल स्टडीज एंड मैनेजमेंट पीडी डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलाजी कोर्स अब रेगुलर मोड में चलेंगे। इसमें नामांकन शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई शिक्षा नीति के राजभाषा (आरबी) की ग्रेजुएशन स्तर पढ़ाई के लिए मंजूरी दी गई। नियुक्त किए गए नए शिक्षकों को पीएचडी कोर्स कराने का अधिकार प्रदान किया गया। बैठक में कुलसचिव प्रो. शालिनी, डीन प्रो. अनिल कुमार, सदस्य नीतीश कुमार टनटन, पप्पू वर्मा, विजय कुमार सिंह, नवीन कुमार आर्य सहित अन्य सदस्य और अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- सिवान में फार्मर रजिस्ट्री का हाल: 5.34 लाख में सिर्फ 36,335 तैयार, 1.85 लाख का ई-केवाईसी पूरा
यह भी पढ़ें- भाजपा में कैसे मिलता है पद: बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने भागलपुर में किया खुलासा
यह भी पढ़ें- बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी पर भागलपुर में बसरे फूल, कहा- कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता हमारी ताकत |