LHC0088 • The day before yesterday 00:26 • views 535
बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को ज्ञापन सौंपा गया।
संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम (भागलपुर)। नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने सोमवार को भागलपुर दौरे पर आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी से मिलकर एक स्मारपत्र सौंपा। इसमें पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे ऐतिहासिक व धार्मिक अति प्राचीन बाबा अजगवीनाथ की तीर्थ नगरी का नाम अजगवीनाथ धाम करने की मांग की। इसमें बताया गया है कि नगर परिषद सुल्तानगंज ने 19 जून 2024 को सामान्य समिति की बैठक में शहर का नामांतरण अजगवीनाथ धाम किए जाने का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर बिहार सरकार एवं विभाग को भेज दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभापति के स्मारपत्र पर दिया आश्वासन
अतः सुल्तानगंज नगर और स्टेशन का नामांतरण अजगवीनाथ धाम किया जाए। नगर सभापति ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भरपूर आश्वासन दिया कि सरकार का गठन हो चुका है। सुल्तानगंज का नाम परिवर्तन करने को लेकर बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पहल तेज कर दी गई है। लोगों की मांगों को देखते हुए अतिशीघ्र सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगवीनाथ धाम रखा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष को दिए गए स्मारपत्र में विस्तार से बताया गया है कि पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसा ऐतिहासिक नगर अति प्राचीन बाबा अजगवीनाथ की तीर्थ नगरी है। यहां सालों भर श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। विशेष कर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में प्रतिदिन लाखो की संख्या में सम्पूर्ण भारत एवं विदेश के श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा जल के बाबा वैधनाथ की नगरी देवघर, झारखण्ड में जलार्पण करते है।
अजगवीनाथ धाम का धार्मिक महत्व है
नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह में भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री के प्रथम कार्यक्रम के दौरान संजय सरावगी अजगवीनाथ धाम कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। यहां से लौटने के बाद उन्हें भूमि राजस्व मंत्री बनाया गया था। यह अजगवीनाथ धाम की महिमा थी। पुनः आने का आमंत्रण देकर अजगवीनाथ धाम नगर परिषद के विकास की ऐतिहासिक लकीर खीचने का उनसे विनम्र आग्रह किया गया। |
|