LHC0088 • Yesterday 01:26 • views 192
चेंबर में ब्लास्ट हो गया।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। रतलाम के आलोट नगर की शिवधाम कॉलोनी में सोमवार रात करीब 10 बजे सेप्टिक टैंक के चैंबर में हुए अचानक ब्लास्ट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि मकान के खिड़की-दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल आलोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय रहवासियों के अनुसार, कॉलोनी के नाले और सेप्टिक टैंक की वर्षों से नियमित सफाई नहीं हुई थी। इसे लेकर सोमवार सुबह ही नगर परिषद के सीएमओ से शिकायत भी की गई थी। घायल युवक हाल ही में कॉलोनी में किराए के मकान में रहने आए थे और पानी-पतासे बेचने का काम करते हैं।
बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे युवक घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक चेंबर में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तीव्र था कि एक दरवाजा पूरी तरह उखड़ गया, जबकि अन्य खिड़की-दरवाजों को भी भारी नुकसान पहुंचा। घायलों में 24 वर्षीय नारायण गुर्जर सहित एक अन्य युवक शामिल है।
धमाके से कॉलोनी में मचा हड़कंप
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। उखड़े दरवाजे और क्षतिग्रस्त मकान देखकर लोग सहम गए। रहवासियों ने घायलों को संभालते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही नगर परिषद के सीएमओ सीताराम चौहान मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें कॉलोनीवासियों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर में मेट्रो का सफर होगा \“स्मार्ट\“, अगले माह से शुरू हो रहा ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन
पुलिस जांच में जुटी, कारणों पर सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं, सीएमओ सीताराम चौहान ने दावा किया कि दो दिन पहले ही चैंबर की सफाई करवाई गई थी और आशंका जताई कि बाथरूम में डाले गए एसिड के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। फिलहाल, विस्फोट के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। |
|