तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीमा की रकम प्राप्त करने एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी। वारदात मध्य प्रदेश के देवास जिले की है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने सोमवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा कि मरने वाले की पहचान राकेश मालवीय के रूप में की गई है। उसकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी देवेंद्र यादव और अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार ली है। दोनों इंदौर में क्लेम एक्सपर्ट वकील के पास कार्यरत थे।
बीयर में मिला दीं नींद की गोलियां
रीना क्लेम का कार्य देखती थी और देवेंद्र वाहन चालक था। तीन वर्षों से दोनों में प्रेम संबंध है। आठ जनवरी को वे इंदौर से देवास आए और राकेश मालवीय को बीयर में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। इसके बाद आरोपित देवेंद्र यादव और संजय उर्फ संजू ने ब्लेड से उसकी हत्या कर दी।
धोए खून से सने कपड़े
हत्या के बाद सुबूत मिटाने के लिए रीना ने पहले खून से सने कपड़े धोए और फिर तीनों ने मिलकर मोटरसाइकिल से राकेश का शव नौसराबाद बायपास पर फेंक दिया। इसमें उन्होंने मनीष उर्फ रोहित की भी मदद ली। मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित रीना मालवीय, प्रेमी देवेंद्र यादव, संजय उर्फ संजू, मनीष उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: शहडोल में बेटे ने की मां की हत्या, तलवार से प्रहार कर काट दिया गला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार |
|