search

Devdutt Padikkal जैसा कोई नहीं! विजय हजारे ट्रॉफी में ये बड़ा कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

Chikheang 1 hour(s) ago views 119
  

देवदत्‍त पडिक्‍कल



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देवदत्‍त पडिक्‍कल ने सोमवार को रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज कराया। पडिक्‍कल पहले बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी के कई सीजन में 700 से ज्‍यादा रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की पारी के दम पर कर्नाटक ने मुंबई को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अब तक केवल पांच बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, देवदत्‍त पडिक्‍कल, नारायण जगदीशन और करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 700 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए थे। अब पडिक्‍कल इकलौते ऐसे बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने दो सीजन में 700 रन का आंकड़ा पार किया।
पडिक्‍कल का शानदार फॉर्म

दरअसल, देवदत्‍त पडिक्‍कल को क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में 700 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 60 रन की जरुरत थी। कर्नाटक की पारी के 24वें ओवर में पडिक्‍कल ने इस आंकड़ें को पार करके इतिहास रच दिया। कर्नाटक ने पडिक्‍कल की पारी के दम पर मुंबई को वीजेडी पद्यति के आधार पर 55 रन से मात दी।

याद दिला दें कि मुंबई ने बेंगलुरु के सीईओ 1 मैदान पर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 254 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने 33 ओवर में 187/1 का स्‍कोर बनाया। फिर बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। वीजेडी पद्यति के हिसाब से कर्नाटक को 33 ओवर में 133 रन बनाने थे, लेकिन वो 55 रन ज्‍यादा 187 रन बना चुका था। यही उसकी जीत का अंतर बना।
कर्नाटक और सौराष्‍ट्र आगे बढ़े

बता दें कि पडिक्‍कल ने 95 गेंदों में 11 चौके की मदद से नाबाद 81 रन बनाए। वहीं, करुण नायर ने 80 गेंदों में 74 रन का योगदान दिया। कर्नाटक ने इनकी मदद से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन के अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल में सौराष्‍ट्र ने वीजेडी पद्यति के आधार पर उत्‍तर प्रदेश को 17 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की।

यूपी ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 310 रन बनाए। जवाब में सौराष्‍ट्र ने 40.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 238 रन बनाए। वीजेडी पद्यति के लिहाज से सौराष्‍ट्र को 40.1 ओवर में 222 रन बनाए थे। बाकी के रन उसकी जीत का अंतर बनी।

यह भी पढ़ें- VHT 2025: सौराष्ट्र और कर्नाटक ने वीजेडी नियम से सेमीफाइनल में बनाई जगह, हार्विक और पडिक्कल चमके

यह भी पढ़ें- Devdutt Padikkal का प्रचंड फॉर्म जारी, विजय हजारे ट्रॉफी में बना डाला खास रिकॉर्ड
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151069

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com