search

Vivo X200T जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 6,200mAh बैटरी समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स

cy520520 4 hour(s) ago views 649
  

Vivo X200T जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 6,200mAh बैटरी समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स   






टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो जल्द ही भारत में अपना एक और नया 5G फोन लॉन्च करने जा रही है जिसे कंपनी Vivo X200T के नाम से पेश करेगी। इस हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज भी लॉन्च से पहले लाइव हो गया है। लॉन्च के बाद फोन फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

टीजर पोस्ट में कंपनी ने Vivo X200T के रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है, जिसमें फोन के पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। हालांकि इस आने वाले डिवाइस की अन्य डिटेल्स और लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। यह फोन हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
Vivo X200T में Zeiss-ब्रांडेड सर्कुलर कैमरा

कंपनी ने टीजर पोस्ट में बताया है कि Vivo X200T में Zeiss-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जो एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर होगा। फोन को पर्पल कलर में भी पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें Google का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर बेस्ड Origin OS इंटरफेस देखने को मिल सकता है।

  
Vivo X200T की संभावित कीमत

कुछ रिपोर्ट्स में Vivo X200T की भारत में कीमत भी ऑनलाइन सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 50 हजार रुपये से 55 हजार रुपये के बीच हो सकती है। फोन को स्टेलर ब्लैक और सीसाइड लिलैक कलर में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस फोन को जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।
Vivo X200T के संभावित फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी फोन काफी पावरफुल लग रहा है जहां डिवाइस में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिवाइस में लेटेस्ट Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 मिल सकता है।
Vivo X200T के संभावित कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-702 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का Samsung JN1 पेरिस्कोप लेंस और 50-मेगापिक्सल का LYT-600 अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day सेल की 5 सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में iPhone 17 Pro भी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147028

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com