लोहियानगर में बैट बनाने की फैक्ट्री में आग लगने के बाद गिरा लिंटर व दीवार
जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर में क्रिकेट बैट बनाने वाले एक फैक्ट्री में रविवार रात आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दो घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया जा सका।
लपटों से फैक्ट्री की दीवार व लिंटर भी गिर गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लिसाड़ी गेट के किदवई नगर निवासी सरताज की लोहियानगर सौ फुटा रोड पर दो गज के मकान में क्रिकेट के बैट बनाने की फैक्ट्री है।
बताया जा रहा है कि रविवार शाम सरताज फैक्ट्री का काम निपटने के बाद कारीगरों समेत घर चल गया था। रात लगभग एक बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था। तेज लपटे उठीं तो आसपास के लोग जागे और आग पर सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया।
काफी प्रयास के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो फायर ब्रिगेड व लोहियानगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच आग से मकान की कई दीवार गिर गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
सरताज ने बताया कि सुबह फैक्ट्री का लिंटर भी गिर गया। इससे पूरी फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो गई। सरताज ने बताया कि आग से लगभग 20 लाख रुपये का बना व अधबना सामान खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- मेरठ में मामूली कहासुनी के बाद हुई पत्थरबाजी में 3 लोग घायल, वीडियो हुआ वायरल |
|