रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुलिसकर्मी लाइन में लगे और पीछे चोरी का आरोपित खड़ा। वह चकमा देकर फरार हो गया।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। दुकानदार का गल्ला उठाकर भागने वाले चोर को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, लेकिन जब पुलिस उसे मेडिकल कराने ले गई तो वह सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल से फरार हो गया। ड्यूटी में लापरवाही पर पीएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
सेक्टर-14 में लगने वाली सब्जी मंडी में शनिवार रात दुकानदार का गल्ला उठाकर भागने वाले चोर को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, जिसकी पहचान राम दरबार निवासी दीपक के रूप में हुई है।
सोमवार को रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस उसे मेडिकल कराने के लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में लेकर गई थी। वहां से मौका पाकर वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया वहीं पीएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
इंदिरा काॅलोनी निवासी सतेन्द्र ने बताया कि वह पंचकूला की विभिन्न सब्जी मंडियों में सब्जी की फड़ी लगाता है। शनिवार को वह सेक्टर-14 की सब्जी मंडी में फड़ी लगाकर सब्जी बेच रहा था। सब्जी बिक्री से अर्जित लगभग 6 हजार रुपये उन्होंने एक लिफाफे में डालकर टेबल पर रखा हुआ था।
जब वह सब्जी ठीक करने के लिए टेबल से उठा, तभी एक युवक वह लिफाफा उठाकर मौके से फरार हो गया। शोर मचाने पर सतेन्द्र और पास में फड़ी लगाने वाले दीनानाथ ने युवक का पीछा किया और पावर काॅलोनी फेस-2 इंडस्ट्रियल एरिया के पास सड़क पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम चंडीगढ़ के रामदरबार निवासी दीपक कुमार बताया।
हालांकि, उसके पास से चोरी की रकम बरामद नहीं हुई। इसी दौरान दुर्गा शक्ति पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसे पूरी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस आरोपित को थाना सेक्टर-14 पंचकूला लेकर गई। वहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था।
सोमवार को उसका पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद सेक्टर-14 थाने के पीएसआई अनिल कुमार और सिपाही विकास उसे सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि मेडिकल जांच होने के बाद पुलिसकर्मियों का ध्यान कहीं बंटा तो वह चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया।
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, वहीं लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। - सृष्टि गुप्ता, डीसीपी, पंचकूला |
|