प्रतीकात्मक तस्वीर
संवादसूत्र, जागरण लखीमपुर। शहर के साथ ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थी भी अब ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ेंगे। उन्हें शिक्षा के नये आयाम मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर की क्रांति अब ग्रामीण विद्यालयों तक पहुंचेगी।
जिससे गांव के विद्यार्थी भी ऑनलाइन शिक्षा जैसे नये आयामों का लाभ उठा सकेंगे। फरवरी के आखिरी हफ्ते तक इसकी शुरुआत जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में हो जाएगी जिससे शिक्षा का स्तर भी ऊंचा उठेगा।
जिले के करीब 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इनफॉर्मेशन कम्प्यूटर टेक्नोलोजी(आईसीटी) प्रयोगशालाएं स्थापित होने वाली हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म मिलेगा। इससे इन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को विद्यालयों में शिक्षक न होने पर भी ऑनलाइन शिक्षा का लाभ मिलेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में कुल एक करोड़ 76 लाख रुपये से आईसीटी लैब की शुरुआत माध्यमिक विद्यालयों में होने जा रही है यह सभी सरकारी विद्यालय हैं इसमें आठ लाख रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से खर्च बैठ रहा है।
जिले के 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को कंप्यूटर प्रयोगशालाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए विद्यालयों में अलग कक्ष बनाए गए हैं। बिजली की व्यवस्था के साथ इसमें सारी सुविधाएं दी जाएंगी।
ऐसे विद्यार्थी जिनकी कक्षा में अध्यापक उपलब्ध नहीं हैं, वे भी ऑनलाइन कक्षा का लाभ लेकर अपने विषय को पूरा कर सकेंगे।इससे वे किसी भी विषय में पिछड़ेंगे नहीं। इसके अलावा वे अन्य विषयों का भी अध्ययन कर सकेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर की पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- यूपी में अब हाइटेक ड्रोन से सुलझेगी रेल हादसों की गुत्थी, घटना के बाद तैयार किए जाएंगे एरियल वीडियो |