जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम द्वारा प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। निगम अधिकारियों के अनुसार जनवरी में अब तक नगर निगम की विभिन्न टीमों द्वारा धुआं व धूल प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों के विरुद्ध कुल 705 चालान किए जा चुके हैं। इन चालानों के माध्यम से 9.26 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
निगम टीम फील्ड में तैनात रहकर प्रदूषण से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही हैं। निगम द्वारा खुले में आग जलाने, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फेंकने, निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी करने सहित अन्य उल्लंघनों पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
धूल नियंत्रण के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव
धूल प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सड़कों और पेड़ों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से शोधित पानी का नियमित छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके लिए दस व्हीकल माउंटेड स्प्रिंकलर एवं एंटी स्माग गन वाहन विभिन्न सड़कों पर कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त टैंकरों के माध्यम से भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
रात में मैकेनाइज्ड मशीनों से हो रही सफाई
शहर की मुख्य सड़कों को धूल-मिट्टी से मुक्त रखने के लिए नगर निगम द्वारा रात के समय 18 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनें संचालित की जा रही हैंं, ताकि दिन के समय यातायात एवं नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही निगम की स्वच्छता टीमें भी मुख्य सड़कों से धूल और मिट्टी हटाने का कार्य नियमित रूप से कर रही है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत सभी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में चलती स्कॉर्पियो की छत पर युवकों का खतरनाक डांस, वीडियो वायरल |