search

हिमाचल: CM सुक्खू का गृह जिला संभालेंगी राजस्थान की युवा IAS अधिकारी, कौन हैं गंधर्वा राठौर?

LHC0088 8 hour(s) ago views 468
  

सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की नई डीसी गंधर्वा राठौर।  



जागरण टीम, शिमला/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने कुल आठ आइएएस और पांच एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं व कुछ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

2015 बैच की आईएएस अधिकारी गंधर्वा राठौर को उपायुक्त हमीरपुर लगाया गया है। महिला अधिकारी सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के गृह जिला का कार्यभार देखेंगी।
कौन हैं गंधर्वा राठौर

आईएएस अधिकारी गंधर्वा राठौर मूल रूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर की निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक और स्कूली शिक्षा जयपुर से ही पूरी की। शिक्षा के क्षेत्र में उनका रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। वर्ष 2013 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज फॉर कॉमर्स (एसआरसीसी) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वर्ष 2015 में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत गंधर्वा राठौर ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की। इस परीक्षा में उन्होंने 93वीं रैंक हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन पाया।  
लोगों को रहेंगी उम्मीदें

डीसी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद उनके सामने प्रशासनिक पारदर्शिता, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आम जनता से सीधे संवाद को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी होगी। जिले के लोगों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में हमीरपुर प्रशासन नई कार्यसंस्कृति और बेहतर शासन व्यवस्था की ओर आगे बढ़ेगा।
अमरजीत सिंह को सहकारिता सचिव लगाया

उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह के सचिव पद पर पदोन्नत होने के बाद उन्हें सचिव सहकारिता, जबकि विशेष सचिव कार्मिक का पदभार संभाल रहीं गंधर्वा राठौर को उपायुक्त हमीरपुर तैनात किया है।  

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आठ IAS और 5 HAS अधिकारियों का ट्रांसफर; किसे मिली कहां तैनाती?

यह भी पढ़ें: Himachal Panchayat Chunav: 31 जनवरी के बाद कौन चलाएगा पंचायत, प्रशासक की तैनाती पर तस्वीर साफ; ...सचिव को जिम्मेदारी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149441

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com