search

Trump Tariffs: ईरान से बिजनेस पर 25% टैरिफ, ट्रंप की इस धमकी का भारत पर कितना होगा असर?

LHC0088 1 hour(s) ago views 740
Trump Tariffs: अमेरिकी टैरिफ के चलते दुनिया अनिश्चितता से जूझ ही रही थी, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और झटका दे दिया। अब उन्होंने ईरान के साथ कारोबार कर रहे देशों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान ईरान में बढ़ते हिंसक प्रदर्शनों के बीच किया है। ईरान के सभी 31 राज्यों में 600 से अधिक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और अमेरिका की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी (HRANA) के मुताबिक कम से कम 644 लोगों की जान जा चुकी है। इसे लेकर ट्रंप ने सोमवार ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में तत्काल प्रभाव से ईरान के साथ कारोबारी संबंध वाले देशों को 25% टैरिफ का झटका दे दिया।



भारत पर कितना होगा असर?



ईरान का सबसे अधिक कारोबार चीन के साथ होता है लेकिन भारत समेत कुछ और देशों से भी इसके तगड़े कारोबारी संबंध हैं। ईरान में भारतीय एंबेसी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में भारत से ईरान को $124 करोड़ का निर्यात हुआ तो ईरान से $44 करोड़ आयात हुआ। भारत से ईरान बासमती चावल, चाय, चीन, ताजे फल और दवाईयां गईं तो वहां से सेब, पिस्ता, खजूर और किवी आए। ट्रेडिंग इकनॉमिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में भारत के निर्यात में $69.85 करोड़ की बिक्री के साथ सबसे अधिक अनाज की हिस्सेदारी रही जबकि $51.29 करोड़ की खरीदारी के साथ ऑर्गेनिक केमिकल्स की ईरान से आयात में सबसे अधिक हिस्सेदारी रही




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/why-did-the-election-commission-withhold-advance-payments-under-the-ladki-bahin-scheme-in-maharashtra-article-2338564.html]Ladki Bahin Yojana: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहिन’ योजना का एडवांस पेमेंट क्यों रोका? जानें वजह
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 1:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/congress-slams-bjp-cpc-meeting-as-mixed-signals-on-india-china-ties-our-soldiers-died-they-hug-article-2338586.html]Congress: \“उधर जवान शहीद हुए और यहां गलबहियां चल रही\“, बीजेपी नेताओं के चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर कांग्रेस ने बोला हमला
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 12:45 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/i-will-set-the-entire-police-station-on-fire-fir-against-bajrang-dal-member-for-threatening-rampur-police-apology-sought-article-2338518.html]Rampur News: \“पूरे थाने को आग लगा दूंगा\“, रामपुर पुलिस को धमकी देने के आरोप में बजरंग दल सदस्य के खिलाफ FIR, मांगी माफी
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 12:02 PM

अब अमेरिकी प्रकोप के असर की बात करें तो चूंकि रुस से तेल की खरीदारी के चलते अमेरिका ने भारत पर पहले से ही 50% का टैरिफ लगाया हुआ है तो ईरान से कारोबार के चलते अतिरिक्त टैरिफ से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सिर्फ यही नहीं, इसके चलते भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदे को लेकर भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोमवार को अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी सौदे को लेकर पॉजिटिव बयान दिया था और कहा था कि भारत से ज्यादा जरूरी कोई साझेदार नहीं है। हालांकि फिर ट्रंप के ऐलान ने माहौल अनिश्चित बना दिया।



ईरान में क्या है हाल?



बदहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहे ईरान में देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार ने इंटरनेट और टेलीफोन नेटवर्क बंद कर दिया है। ईरान पर पिछले साल सितंबर महीने में आर्थिक दबाव तब और बढ़ गया, जब इसके परमाणु कार्यक्रम के चलते यूएन ने इस पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया। इसे ईरान की करेंसी रियाल धड़ाम हो गई और अब यह एक डॉलर के मुकाबले करीब 14 लाख रियाल के भाव पर है।



ईरान में जो प्रदर्शन चल रहे हैं, उनमें एक्टिविस्ट्स के मुताबिक कम से कम 644 की जान जा चुकी है। अमेरिका की HRANA (ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी) का कहना है कि इसमें से 512 प्रदर्शनकारी तो 132 सिक्योरिटी फोर्स मेंबर्स थे। इसके अलावा पिछले दो हफ्तों में 10,700 से अधिक लोगों को इन प्रदर्शनों के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार को आरोप लगाया कि इन प्रदर्शनों को हिंसक इसलिए बनाया गया ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हस्तक्षेप का बहाना मिल सके। हालांकि इसे लेकर उन्होंने कोई प्रमाण नहीं पेश किया।



अमेरिका ने कड़ी कार्रवाई की दी है चेतावनी



ईरान को ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर उन्हें पता चला कि ईरान सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खतरनाक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि ईरान एक ऐसी सीमा रेखा को पार करने लगा है, जिसके चलते उन्हें और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को कड़ी कार्रवाई पर विचार करना पड़ रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट का कहना है कि हवाई हमले के प्रस्ताव पर विचार हो रहा है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के लिए पहला विकल्प हमेशा डिप्लोमेसी यानी कूटनीति रही है।



Trump Tariffs: ट्रंप ने ईरान के साथ बिजनेस करने वाले देशों पर लगाया 25% टैरिफ, कहा- फाइनल है यह आदेश
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: can u gamble at 18 in vegas Next threads: nothing phone 1 sim slot
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149267

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com