बनारसी पैलेस में शार्ट सर्किट से भीषण आग। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के रिटायर्ड कालोनी में एलआइसी बिल्डिंग के अपोजिट स्थित फ्लैट के बनारसी पैलेस में शार्ट सर्किट से भीषण आग गई, जिससे दुकान में रखी लाखों रुपये की बनारसी साड़ियां एवं सूट आदि जलकर खाक हो गई।
आग लगने के बाद एलआइसी बिल्डिंग में मौजूद कर्मियों और पड़ोसियों ने धुआं उठते देखा तो सब मौके पर पहुंचे। इसके बाद दमकल आकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बनारसी पैलेस के प्रोपराइटर तपन कुमार चक्रवर्ती हैं, जो चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। पड़ोसियों ने बताया कि लगभग साढ़े 11 बजे यह आग लगी। घर का मालिक आज सुबह ही पिकनिक मनाने परिवार के साथ राजरप्पा गया है, जबकि बुजुर्ग माता-पिता और नौकरानी घर पर ही थीं।
बनारसी पैलेस के पीछे के कमरे में ही परिवार रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस और शहर के प्रतिष्ठित लोग भी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। |