India US Trade Deal पर फिर आ गई बड़ी खबर, इस हफ्ते नहीं होगी चर्चा; सूत्रों ने बता दी अंदर की बात
नई दिल्ली। अमेरिका और भारत के बीच होने ट्रेड डील को लेकर होने वाली बैठक पर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने 12 जनवरी को कहा था कि 13 जनवरी से India US Trade Deal Talk फिर से शुरू होगी। लेकिन अब वाणिज्य मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारियों ने सच बता दिया है।
बिजनेस टुडे में छपी के एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अधिकारियों ने इनफॉर्मिस्ट को बताया कि इस हफ्ते अमेरिका के साथ कोई ट्रेड बातचीत तय नहीं है।
सर्जियो गोर के बयान पर सरकारी सूत्रों ने दी बड़ी जानकारी
सोमवार को भारत में नए अमेरिकी राजदूत का पद संभालने वाले 39 साल के सर्जियो गोर ने भारत-अमेरिका ट्रेड बातचीत को लेकर उम्मीद जताई थी।
उन्होंने चल रही बातचीत पर जोर दिया और संकेत दिया कि बातचीत का अगला दौर जल्द ही हो सकता है। हालांकि, भारत सरकार के सूत्रों ने साफ किया है कि इस सप्ताह कोई औपचारिक ट्रेड (India US Trade Deal) बातचीत तय नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय को वॉशिंगटन से आगे की बातचीत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि जिस “अगली कॉल“ का जिक्र किया गया है, वह शायद किसी औपचारिक द्विपक्षीय बातचीत के बजाय भारत के हालिया व्यापार प्रस्तावों पर वाशिंगटन की अंदरूनी समीक्षा से जुड़ी हो सकती है।
अधिकारी ने इन्फॉर्मिस्ट को बताया, “मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि इस महीने बातचीत होगी या नहीं, लेकिन कम से कम इस हफ्ते तक तो कुछ भी तय नहीं है।“
भारत ने पेश की है अब तक सबसे अच्छी डील
भारत के नजरिए से, India US Trade Deal पर ज्यादातर बातचीत पूरी हो चुकी है। हिंदुस्तान ने अब तक की सबसे अच्छी डील पेश की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रस्ताव कम से कम पांच बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पास पहुंचा है, लेकिन कहा जा रहा है कि अमेरिका की तरफ से और ज्यादा उम्मीदें फाइनल मंजूरी में देरी का एक कारण हैं। हालांकि अमेरिका ने डील को फाइनल करने का पक्का इरादा जताया है, लेकिन आखिरी मंजूरी ट्रंप ही देंगे।
शेड्यूल बातचीत न होने के बावजूद, भारतीय अधिकारियों ने कहा कि सरकार विकसित अर्थव्यवस्थाओं के साथ ट्रेड डील के लिए एक्टिव रूप से काम कर रही है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के साथ समझौतों को लेकर चल रही कोशिशों को दोहराया, और बताया कि EU के साथ बातचीत एडवांस्ड स्टेज पर है। |