LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 760
अहमदाबाद में राष्ट्रीय ओलंपिक एकेडमी फिर शुरू
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने सोमवार को अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय ओलंपिक एकेडमी (एनओए) को औपचारिक रूप से फिर से शुरू करने की घोषणा की। आईओए अध्यक्ष पूर्व दिग्गज धाविका पीटी उषा इसके प्रबंधन का नेतृत्व करेंगी।
आईओए ने इसे ओलंपिक अभियान को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि यहां राष्ट्रीय ओलंपिक एजुकेशन एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनओईडीपी) भी लांच किया जाएगा।
राष्ट्रीय ओलंपिक एकेडमी 2018 में स्थापित की गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी समेत कई वजहों से इसका संचालन रुका हुआ था। आईओए जनरल हाउस ने एकमत से उषा को एकेडमी का अध्यक्ष और आइओए के उपाध्यक्ष ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग को निदेशक बनाने की मंजूरी दी।
ये फैसले आठ जनवरी को हुई आइओए एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लिए गए और नौ जनवरी को आइओए जनरल हाउस की सालाना आम बैठक में इन पर एकमत से मुहर लगाई गई। दोनों बैठक अहमदाबाद में हुईं। आइओए के सीईओ रघुराम अय्यर ने कहा कि हम एकेडमी को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। |
|