search

यूपी के इस जिले में 1,256 करोड़ की लागत से होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, पुल के लिए भी मिली स्वीकृति

cy520520 Yesterday 16:56 views 477
  

आरा से कर्णछपरा होते हुए जिन बाबा तक बनेगा फोर लेन की सड़क।



जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया)। आरा से कर्णछपरा होते हुए जिन बाबा तक फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी है। इस पर करीब 1256 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वहीं गंगा नदी पर महुली में पक्का पुल भी बनाया जाएगा। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व राष्ट्रीय राजमार्ग 922 आपस में जुड़ेंगे।


भाजपा के पूर्व सांसद व किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद सचिवों की विशेषज्ञ समिति ने परियोजना पर मुहर लगा दी है। जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी वार्ता हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस सड़क के बन जाने से इस क्षेत्र के सर्वांगिण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक घंटा में बैरिया से आरा और दो घंटे में पटना पहुंचना आसान हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले यह सड़क दो लेन की बननी थी। इसके लिए 600 करोड़ रुपये स्वीकृत था, किंतु केंद्रीय मंत्री ने इस पर विशेष रुचि दिखाते हुए फोरलेन की सड़क और पुल बनवाने की बात कही।

यह सड़क महुली से बिहार के खवासपुर के रास्ते धतुरी टोला, लक्ष्मण छपरा, शोभा छपरा, कर्णछपरा को संपर्क करते हुए जिन बाबा के स्थान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में मिलेगी।

इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बीएसटी बांधों के भीतर अवस्थित भूमि में वेयरहाउस छोटे-छोटे कल कारखाने, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थान बनने के मार्ग प्रशस्त होंगे, क्योंकि आरा के बाद बाकी पूरा इलाका गंगा का डूब क्षेत्र है। बीएसटी बांध के भीतर जमीन डूब क्षेत्र नहीं है।

उन्होंने बताया कि मैं इस सड़क को दूसरे फेज में जिन बाबा के स्थान से बिहार के सिवान को जोड़ने का प्रस्ताव दिया है। उक्त सड़क सुरेमनपुर दियराचंल के गांव को छुते हुए डुमाईगढ़ में सरयू नदी पर पुल बनाकर सिवान तक पहुंचने का सुझाव दिया है। अभी यह परियोजना स्वीकृत नहीं है। अभी मंत्रालय में विचाराधीन है। उम्मीद है जल्द मंजूरी मिल जाएगी।

जोर देकर कहा कि यह कार्य हो जाने से द्वाबा क्षेत्र और पूरे बलिया का बिहार के दोनों दिशाओं से कनेक्टिविटी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बलिया-आरा रेल मार्ग का काम भी अप्रैल माह में शुरू होने की उम्मीद है। इस संदर्भ में रेल मंत्री और रेलवे के सीईओ से बात हुई है। डीपीआर बन चुका है। बाकी करवाई प्रगति पर है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147366

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com