iQOO का 7,600mAh बैटरी वाला पावरफुल 5G फोन, स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 200MP कैमरा भी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO जल्द ही अपना एक और नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी iQOO Z11 Turbo के नाम से इस हफ्ते के एंड में लॉन्च करेगी। डिवाइस में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले नए टीजर पोस्ट किए हैं, जिसमें नई टर्बो सीरीज स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
iQOO Z11 Turbo के कैमरा स्पेक्स
कंपनी का कहना है कि इस नए वाले iQOO Z11 Turbo में 0.8x, 1x, और 2x जूम ऑप्शन के साथ 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है। जबकि डिवाइस के रियर में 1/1.56 सेंसर, 4x लॉसलेस जूम और f/1.88 अपर्चर वाला 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। डिवाइस में OIS और CIPA 4.5 प्रोफेशनल-ग्रेड इमेज स्टेबिलाइजेशन भी देखने को मिलेगा।
कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन के कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं, जिसमें iQOO Z11 Turbo की इमेजिंग कैपेबिलिटीज को दिखाया गया है। iQOO का कहना है कि ये ब्रांड का पहला ऐसा डिवाइस होगा जिसमें 200-मेगापिक्सल का कैमरा है।
iQOO Z11 Turbo की स्पेसिफिकेशन्स
iQOO ये डिवाइस अभी चीन में चार कलर ऑप्शन कैंगलांग फ्लोटिंग लाइट, हेलो पाउडर, एक्सट्रीम नाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट फिनिश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस दमदार फोन में काफी पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट देखने को मिल रहा है और इसमें 6.59-इंच का डिस्प्ले भी मिलने वाला है। डिवाइस में IP69-रेटिंग और मेटल फ्रेम मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस में 100W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 7,600mAh की बैटरी भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day सेल की 5 सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में iPhone 17 Pro भी |