LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 595
लखनऊ की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सऊदी अरब के जेद्दा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से उसे दहेज को लेकर लगातार परेशान किया जा रहा था और वह लंबे समय तक शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न झेल रही थी। परिवार ने इस मामले को सोची-समझी हत्या बताया है। महिला के पिता शेर अली खान ने चिनहट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने दामाद मोहम्मद आमिर खान और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज मांगने और बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है।
पिछले साल ही हुई थी शादी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में कहा गया कि कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर चुकी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐमन खान की शादी 10 अप्रैल 2025 को लखनऊ के एक होटल में मोहम्मद आमिर खान से हुई थी। पिता का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद आमिर खान ने इनोवा कार की मांग शुरू कर दी और इस बात पर नाराज़गी जताई कि उसके नाम पर किआ सेल्टोस रजिस्टर्ड नहीं कराई गई। उन्होंने यह भी कहा कि इसी बात को लेकर आमिर ने ऐमन का मोबाइल फोन तोड़ दिया और उसके साथ बदसलूकी की।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/nitin-nabin-will-be-elected-as-the-new-bjp-national-president-on-january-20th-pm-modi-may-propose-name-article-2339275.html]Nitin Nabin: नितिन नबीन 20 जनवरी को चुने जाएंगे BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, PM मोदी बन सकते हैं प्रस्तावक अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 7:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/budget/budget-2026-where-did-the-word-budget-come-from-name-coined-as-joke-union-budget-history-interesting-facts-nirmala-sitharaman-article-2339262.html]Budget 2026: कहां से आया ये शब्द \“बजट\“, मजाक-मजाक में पड़ गया नाम! बड़ी मजेदार है पूरी कहानी अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 6:34 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/jodhpur-accident-tragic-accident-woman-death-due-to-negligence-of-an-uncle-and-nephew-who-were-learning-to-drive-a-car-article-2339201.html]Jodhpur Accident: जोधपुर में दर्दनाक हादसा, कार ड्राइविंग सीख रहे मामा-भांजे की लापरवाही से महिला की कुचलकर मौत, वीडियो वायरल अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 6:30 PM
पति और उसके भाइयों पर लगा आरोप
शादी के कुछ दिन बाद ही आमिर खान सऊदी अरब चला गया था और जून 2025 में ऐमन को भी जेद्दा बुलाया गया। परिवार का आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद उसके पति, उसके भाई और दो देवरों ने उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। शिकायत के अनुसार, ऐमन पर बार-बार अपने मायके से 20 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया गया और पैसे न देने पर उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।
महिला ने खुद सुनाई थी आपबीती
अक्टूबर 2025 में ऐमन भारत लौटी और उसने अपने परिवार को अपने साथ हुए कथित शोषण की पूरी बात बताई। उसके पिता का कहना है कि उन्होंने आरोपियों से बातचीत की, जिस पर उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि पैसों का इंतज़ाम कर लिया जाएगा और आगे उसे परेशान नहीं किया जाएगा। इसी भरोसे के बाद ऐमन खान 19 अक्टूबर 2025 को दोबारा जेद्दा लौट गई। परिवार का आरोप है कि वहां पहुंचते ही उसके साथ फिर से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया।
शिकायत में बताया गया है कि ऐमन को खाना तक नहीं दिया जाता था, उसे घर से जबरन बाहर निकाल दिया गया और भारत लौटने से भी रोका गया। आरोप है कि उसका पासपोर्ट और रेज़िडेंस परमिट भी ज़बरदस्ती ले लिया गया, जबकि उसके पिता लगातार ऑनलाइन पैसे भेजते रहे। 17 दिसंबर 2025 को पिता शेर अली खान ने WhatsApp पर बेटी से बात की, जिसके बाद उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ। अगले दिन उन्होंने कई बार कॉल किया, लेकिन किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला।
परिवार के मुताबिक, सऊदी अरब में रहने वाला एक पड़ोसी जब घर पहुंचा तो स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ऐमन मृत अवस्था में मिली। परिवार के एक सदस्य शाहनवाज़ 21 दिसंबर को सऊदी अरब पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि ऐमन गर्भवती थी और उसकी मौत को आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी का नाटक किया गया। ऐमन का शव सऊदी अरब से लखनऊ लाया जा रहा है। पिता ने पोस्टमॉर्टम कराने और इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं चिनहट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज दिनेश मिश्रा ने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। |
|