LHC0088 • Yesterday 19:27 • views 741
दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पडरौना। ड्यूटी के प्रति लापरहवाही बरतने वाले दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसपी केशव कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया। एक साथ तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज के बाद से लापरवाह पुलिसकर्मियों में हलचल की स्थिति है। बरवापट्टी थाने में तैनात दारोगा अजित सिंह यादव सोमवार की रात अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद नहीं पाए गए।
आंतरिक जांच में यह सामने आने के बाद एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। इसी तरह रामकोला थाने में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार यादव व कुनाल सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है।
क्षेत्र में पति, पत्नी के बीच बीते दिनाें हुए विवाद से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद दोनों सिपाहियों ने कार्रवाई की बजाय पंचायत कर मामले को निस्तारित कराने का प्रयास किया था।
इसकी जानकारी होने पर एसपी ने दाेनों के विरुद्ध यह कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि दायित्वों के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगें। |
|