जागरण संवाददाता, उरई। कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की पांच दिसंबर की रात मौत के बाद पत्नी माया देवी ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सात दिसंबर से मीनाक्षी जेल में है। आज न्यायालय में उसकी पेशी होनी था लेकिन चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण पेशी की तारीख बढ़ा दी गई है। मंगलवार को जिला कारागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी करा दी गई जिसमें 23 जनवरी की तारीख पेशी के लिए दी गई है।
कुठौंद थाने में 5 दिसंबर की रात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हुई थी। पिस्टल उनके सीने पर ही रखी हुई मिली थी। घटना के बाद उनके आवास से कोंच कोतवाली में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा निवासी ग्राम दांदूपुर थाना फलावदी जिला मेरठ चिल्लाते हुए बाहर निकली और मौके से भाग गई थी। उसके भागने की पूरी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
इसी बीच जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना प्रभारी की पत्नी माया देवी निवासी ग्राम रजनौली थाना घनघटा जिला संत कबीर नगर ने मीनाक्षी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसी रात में मीनाक्षी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया था। वह मेरठ भागने की फिराक में थी। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया था। तब से वह जेल में है और दो बार उसकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो चुकी है।
मंगलवार को भी उसकी पेशी होनी थी लेकिन न्यायालय में अभी तक चार्जशीट दाखिल न होने के कारण महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की मंगलवार को भी जिला कारागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो गई है। अब 23 जनवरी को उसकी पेशी के लिए तारीख दी गई है। जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया कि कारागार से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई है।
यह भी पढ़ें- UP Jail Break: फिल्मी अंदाज़ में यूपी का बड़ा जेल कांड, डांस करती पुलिस और फरार कैदी! ये सब कैसे हुआ? पढ़ें पूरा घटनाक्रम |
|