LHC0088 • Yesterday 20:56 • views 677
जागरण संवाददाता, लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की जूनियर डाक्टर से दुष्कर्म, यौन शोषण और मतांतरण के मामले में गिरफ्तार रमीजुद्दीन के खिलाफ रोज कोई न कोई तथ्य सामने आ रहे हैं। रमीजुद्दीन सभी को नहीं सिर्फ महिला डॉक्टर व मॉडल को टार्गेट करता था, जिनको पूजा-पाठ से कोई लेना-देना नहीं था। वह आसानी से उसके जाल में फंस जाती थीं। यही नहीं अगर कुछ लड़कियां विरोध भी करती थी, तो उनको अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। उधर, पीलीभीत निवासी काजी जहीद हसन राना से पूछताछ की बात सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस ने साफ मना कर दिया। उधर मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है।
दोनों पीड़िताओं के बयान के आधार पर यह तो सामने आ गया कि रमीजुद्दीन बीते 14 वर्षों से सक्रिय था। रमीजुद्दीन सबसे ज्यादा संपर्क दो वर्ग की महिलाओं से करता था। पहली महिला डाक्टर व दूसरी माडल। उसका मानना था कि इन दोनों वर्ग की लड़कियां पूजा-पाठ पर कम विश्वास रखती थी। इन्हें जाल में फंसाने के बाद उनके साथ संबंध बनाता था, फिर अश्लील वीडियो बनाकर मोबाइल में रख लेता था। पुलिस सूत्र बताते हैं कि रमीजुद्दीन के संपर्क में आगरा निवासी माडल थी। एक लड़की के साथ संबंध में रहने के साथ-साथ उसे जाल में फंसाया था।
उसके साथ संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बना ली। इस दौरान उस मॉडल लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने देख लिया तो उनको धमकाया कि वीडियो वायरल कर देगा, जिसके चलते उन लोगों ने कोई विरोध नहीं किया। इसके बाद इसी तरह उसने नोएडा निवासी लड़की के साथ किया था।
पुलिस ने जब रमीजुद्दीन को गिरफ्तार किया था, तो उसके पास से नया मोबाइल मिला है। ऐसे में पुराना मोबाइल बरामद करने के लिए चौक पुलिस रिमांड पर भी ले सकती है।
उधर, काजी जहीद हसन राना का नाम इस मामले में सामने आने के बाद उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद काजी राना ने निकाह से जुड़े सभी दस्तावेज व जानकारी उपलब्ध कराई है। उसने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि लखनऊ में शिकायत करने वाली महिला वही नहीं है, जिसका उन्होंने निकाह कराया था। राना का दावा है कि मार्च 2025 में रमीजुद्दीन नाइक और एक हिंदू युवती का निकाह उनके आवास पर हुआ था, जो युवती के माता-पिता और भाई की सहमति से संपन्न कराया गया था। इस मामले में इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा पूछताछ नहीं की गई है।
यह था मामला
केजीएमयू की महिला डॉक्टर ने उस पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण, विवाह की जानकारी छिपाने, गर्भपात कराने, धमकी देने और मतांतरण का आरोप लगाया था। जिसके बाद आरोपित डाक्टर रमीजुद्दीन नायक को चौक पुलिस ने दस जनवरी को सिटी स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- केजीएमयू के कर्मी और चिकित्सकों का अल्टीमेटम, एफआईआर न हुई तो 14 जनवरी को कार्य बहिष्कार |
|