search

फतेहपुर में सड़क हादसों का कहर, बाइक भिड़ंत में दो की मौत, मिनी ट्रक से गिरे लोहे के रोल में दबकर गेस्ट हाउस संचालक की मौत

Chikheang Yesterday 20:56 views 925
  

गाजीपुर थाने के चुरियानी स्थित घटनाथल पर हादसे के बाद जुटी भीड़। जागरण  



संवाद सूत्र, गाजीपुर(फतेहपुर)। चुरियानी गांव के समीप मंगलवार दो बाइकों की आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे पल्लेदार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक सवार मौसेरे भाइयों में एक ने देर शाम जिला अस्पताल में इलाज दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे को एलएलआर हास्पिटल कानपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीण बोले कि यदि बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी क्योंकि सिर में चोट लगने से मौत हुई है।

राधानगर थाने के मलाका गांव में रहने वाले 30 वर्षीय पल्लेदार धर्मेंद्र पाल पुत्र सुखेदव बाइक से अपनी ससुराल असोथर थाने के घाटमपुर गांव गया था। वहां से पैसे लेकर बाइक से अपने गांव जा रहा था। गाजीपुर थाने के चुरियानी गांव के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार मौसेरे भाइयों 20 वर्षीय विमलेश रैदास व 25 वर्षीय शनि से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे धर्मेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीर व ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायल मौसेरे भाइयों को जिला अस्पताल भेजा जहां देर शाम इलाज दौरान विमलेश रैदास उर्फ पंचा पुत्र बटेरा की मौत हो गई। हादसे से दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। एसओ हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिला है। दो युवकों के मौत की सूचना है लेकिन इनके नाम अभी नहीं मालूम हैं।
90 हजार लेकर आ रहा था धर्मेंद्र

हादसे से दिवंगत की पत्नी सोनिका व तीन मासूम बच्चे रो-रोकर बेहाल रहें। पिता सुखदेव पाल ने बताया कि पुत्र धर्मेंद्र अपनी ससुराल 90 हजार रुपये लेने गया था। वहां से रुपये लेकर आ रहा था कि हादसा हो गया। रुपयों का बैग मिल गया है। पीड़ित परिवार को ग्रामीण ढांढस बंधाते रहे।

  
इधर, मिनी ट्रक से गिरे लोहे के रोल में दबकर गेस्ट हाउस संचालक की मौत

कानपुर से लोहे की चद्दर के रोल लादकर जबलपुर जा रहा मिनी ट्रक ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गया। उससे गिरे चद्दर के एक रोल ने वहां खड़े गेस्ट हाउस संचालक को चपेट में ले लिया और खड्ड में जा गिरा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मिनी ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। हादसा मंगलवार सुबह कानपुर-बांदा मार्ग पर रावतपुर नहर पुल के पास हुआ।
जाफरगंज थाने के रावतपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश सविता का रावतपुर नहर पुल के पास राधा कृष्ण पैलेस नाम से गेस्ट हाउस है। वह सुबह करीब 10 बजे गेस्ट हाउस के पास सड़क किनारे टहल रहे थे। इस दौरान कानपुर से लोहे के चद्दर के रोल लेकर जबलपुर जा रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मिनी ट्रक में लदा लोहे का एक रोल नीचे गिर गया। कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़े सुरेश रोल की चपेट में आ गए। रोल लुढ़कता हुआ सुरेश समेत समेत खड्ड में जा गिरा। रोल के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि चालक फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151470

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com