LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 943
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी चुनाव की तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी बीच मालदा ड्रग गिरोह के सरगना एनारुल शेख को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।
दरअसल, पुलिस ने TMC नेता एनारुल शेख को कोलकाता के एंटाली इलाके से गिरफ्तार किया है। एनारुल पर आरोप है कि वह राज्य में फैले बड़े ड्रग नेटवर्क का मास्टरमाइंड है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके गिरोह का संबंध मणिपुर और असम से जुड़े ड्रग सप्लाई रूट से था। वहीं से ड्रग्स बनाने का कच्चा माल लाया जाता था और फिर मालदा और आसपास के इलाकों में \“ब्राउन सुगर\“ जैसे नशीले पदार्थ तैयार किए जाते थे।
पुलिस का दावा है कि इस अवैध कारोबार से एनारुल ने करीब एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। लंबे समय से उसकी तलाश चल रही थी। भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे मालदा के कई इलाकों में लगातार छापेमारी की गई थी। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उन्हीं से मिली जानकारी के आधार पर आखिरकार पुलिस एनारुल तक पहुंच सकी। इस कार्रवाई में एनारुल के चाचा को भी गिरफ्तार किया गया है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/multiple-pakistani-drones-sighted-in-jammu-and-kashmir-rajouri-district-indian-army-article-2339315.html]LoC पर फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन! सेना का काउंटर अटैक...इलाके में हाई अलर्ट अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-bankura-vehicle-loaded-with-voter-deletion-forms-was-caught-tmc-leveled-serious-allegations-against-bjp-article-2339306.html]पश्चिम बंगाल के बांकुरा में वोटर लिस्ट से नाम हटाने वाले फॉर्म से भरी गाड़ी पकड़ी गई, TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/elon-musk-social-media-platform-x-is-down-again-millions-users-frustrated-worldwide-including-in-india-us-article-2339303.html]एलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X फिर हुआ डाउन! भारत समेत दुनियाभर में हजारों यूजर्स परेशान अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:14 PM
गिरफ्तारी के बाद मामला और ज्यादा राजनीतिक हो गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि एनारुल तृणमूल कांग्रेस के राज्य मंत्री सबीना यास्मीन के करीबी है। बता दे कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें एनारुल सबीना यास्मीन को उनके जन्मदिन पर केक खिलाते नजर आ रहा है। इसी फोटो को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है और सवाल उठा रहा है कि एक ड्रग माफिया की राज्य मंत्री तक इतनी पहुंच कैसे हो सकती है।
हालांकि, मंत्री सबीना यास्मीन ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि कई लोग उनके जन्मदिन पर आते हैं और केक खिलाते हैं, लेकिन हर किसी का बैकग्राउंड जानना उनके लिए संभव नहीं है। उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वह रोज सैकड़ों लोगों से मिलती हैं और अगर कोई बाद में किसी अपराध में पकड़ा जाता है, तो उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
दूसरी ओर, विपक्ष के भाजपा नेता सजल घोष ने तीखा हमला करते हुए कहा कि मंत्री का ड्रग माफियाओं से नाता है और इसी वजह से ऐसे लोग उनके आसपास दिखाई देते हैं। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल सरकार के संरक्षण में ही ड्रग माफिया फल-फूल रहे हैं और अब गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आ रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह मामला तृणमूल के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। पहले से ही विपक्ष राज्य में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। अब ड्रग माफिया और मंत्री के रिश्ते को लेकर उठे सवाल तृणमूल की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। |
|