search

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में वोटर लिस्ट से नाम हटाने वाले फॉर्म से भरी गाड़ी पकड़ी गई, TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Chikheang 1 hour(s) ago views 111
पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर गहमागहमी जारी है। राज्य में SIR सुनवाई प्रक्रिया के तहत लोगों को दस्तावेजों के साथ बुलाया जा रहा है। इस बीच मंगलवार (13 जनवरी) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची से नाम हटाने से जुड़े फॉर्म-7 से भरी एक गाड़ी को पकड़ा है। यह गाड़ी तलदांगरा इलाके से खतरा की ओर जा रही थी। TMC कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इसमें सैकड़ों पहले से भरे हुए आपत्ति प्रपत्र थे, जिनका इस्तेमाल वैध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए किया जाना था।



तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कार का पीछा कर खतरा सिनेमा रोड पर उसे रोक लिया और गाड़ी को खतरा पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य की खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योत्सना मंडी और तृणमूल के जिला नेता भी खतरा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच शुरू कर दी गई है।



बता दे कि, फॉर्म-7 का इस्तेमाल किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति दर्ज कराने या उसका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए किया जाता है। नियमों के अनुसार, हर बूथ का बीएलए-2 एक समय में अधिकतम 10 फॉर्म ही जमा कर सकता है। लेकिन तृणमूल का आरोप है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता एक ही गाड़ी में सैकड़ों फॉर्म-7 भरकर ले जा रहे थे, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/massive-protests-erupt-outside-ceo-office-in-west-bengal-demanding-compensation-for-suicide-of-a-blo-article-2337979.html]पश्चिम बंगाल में BLO की आत्महत्या पर मुआवजे की मांग, CEO ऑफिस के बाहर जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:30 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-if-onion-is-small-mamata-is-responsible-abhishek-banerjee-big-statement-on-shimla-street-poster-controversy-article-2337935.html]West Bengal: \“अगर प्याज छोटा हो तो ममता जिम्मेदार\“, शिमला स्ट्रीट पोस्टर विवाद में अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 7:37 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-blo-found-hanging-family-alleges-pressure-over-sir-article-2336712.html]पश्चिम बंगाल: फंदे से लटका मिला BLO, परिवार ने SIR को लेकर दबाव का लगाया आरोप
अपडेटेड Jan 11, 2026 पर 11:20 PM

इस घटना के बाद TMC अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म \“X\“ पर वीडियो जारी कर दावा किया कि ये फॉर्म खाली नहीं थे, बल्कि उनमें पहले से मतदाताओं के नाम और विवरण भरे हुए थे। उन्होंने लिखा, “वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए बड़ी संख्या में पहले से भरे हुए फॉर्म 7 मिले। जो साफ़ तौर पर वोटरों को बिना बताए हटाने की एक सोची-समझी कोशिश की ओर इशारा करता है।“ इसके साथ ही BJP पर निशाना साधा और लिखा, “दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य भाग गए, जिससे यह पक्का हो गया कि यह एक जानबूझकर किया गया राजनीतिक ऑपरेशन था।“



वहीं दूसरी ओर, भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ता सिर्फ कानूनी तरीके से बीएलए-2 के फॉर्म जमा करने जा रहे थे। उनका आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को जबरन रोका, प्रपत्र छीन लिए और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की। इस पूरे मामले ने बंगाल की राजनीति को और गरमा दिया है, खासकर ऐसे समय में जब विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं। तृणमूल लगातार आरोप लगा रही है कि भाजपा मतदाता सूची के जरिए चुनाव में हेरफेर करना चाहती है।



मालदा ड्रग केस में TMC नेता गिरफ्तार, हजारों करोड़ के ड्रग कारोबार का आरोप
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151405

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com