X Down: अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) एक बार फिर दुनियाभर में ठप हो गया है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, मंगलवार (13 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दुनिया भर में डाउन हो गया। इसकी वजह से हजारों परेशान एक्स यूजर्स अन्य प्लेटफॉर्म पर शिकायत करते दिखे। Downdetector के अनुसार, अमेरिका में प्लेटफॉर्म की करीब 22,900 से अधिक शिकायत सामने आई है।
अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और कनाडा में 2,700 से अधिक यूजर्स ने X डाउन होने की शिकायत की। Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में भी 13 जनवरी 2026 को शाम करीब 7.49 बजे X को लेकर कई शिकायत सामने आई है। कुछ समय के लिए इनमें जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट्स की संख्या 1,869 तक थी। हालांकि, बाद में फिर सही काम करने लगा।
डाउनडिटेक्टर कई सोर्स से स्टेटस रिपोर्ट इकट्ठा करके आउटेज को ट्रैक करता है। इसमें यूजर रिपोर्ट भी शामिल होती हैं। उसने बताया कि भारत में रात 8:30 बजे IST (इंडियन स्टैंडर्ड टाइम) तक 2,000 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म में आउटेज की रिपोर्ट की थी।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/multiple-pakistani-drones-sighted-in-jammu-and-kashmir-rajouri-district-indian-army-article-2339315.html]LoC पर फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन! सेना का काउंटर अटैक...इलाके में हाई अलर्ट अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tmc-leader-arrested-in-malda-drug-case-accused-of-involvement-drug-trafficking-operation-article-2339311.html]मालदा ड्रग केस में TMC नेता गिरफ्तार, हजारों करोड़ के ड्रग कारोबार का आरोप अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-bankura-vehicle-loaded-with-voter-deletion-forms-was-caught-tmc-leveled-serious-allegations-against-bjp-article-2339306.html]पश्चिम बंगाल के बांकुरा में वोटर लिस्ट से नाम हटाने वाले फॉर्म से भरी गाड़ी पकड़ी गई, TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:05 PM
रिपोर्ट के मुताबिक, साइट पर सुबह 9:19 बजे (स्थानीय टाइम) तक अमेरिका में X के साथ समस्याओं की 22,900 से अधिक रिपोर्ट दिखाई गई। अमेरिका के अलावा सुबह 9:20 बजे ET तक UK में 7,000 से ज्यादा यूजर्स और कनाडा में 2,500 से अधिक यूजर्स ने X डाउन होने की जानकारी दी।
Downdetector के अनुसार, भारत में 2,000 से अधिक यूजर्स ने रात 7.43 बजे IST के आसपास समस्याओं की रिपोर्ट की। डेटा से पता चला कि 46% यूजर्स को वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हुई। जबकि 41% ने मोबाइल ऐप में समस्याओं की रिपोर्ट की। इसके अलावा 13% ने सर्वर कनेक्शन की समस्याओं के बारे में बताया।
वेबसाइट के आउटेज मैप से पता चला कि यह रुकावट दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर, चंडीगढ़, कोलकाता और मुंबई जैसे बड़े शहरों में सबसे अधिक थी। डाउनडिटेक्टर आउटेज मैप ने लॉस एंजिल्स, फीनिक्स, डलास, ह्यूस्टन, अटलांटा और शिकागो के साथ-साथ कई दूसरे इलाकों को भी दिखाया।
ये भी पढ़ें- \“तबाही का खेल...\“: बंगाल SIR के लिए माइक्रो-ऑब्जर्वर की नियुक्ति पर बवाल, ममता बनर्जी ने उठाए सवाल
अमेरिका में बड़े पैमाने पर रुकावट की रिपोर्ट सामने आई। अमेरिका में 59% यूजर्स ने ऐप में समस्याओं की रिपोर्ट की। जबकि 25% को वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हुई। इसके अलावा 16% को फीड या टाइमलाइन में रुकावट का सामना करना पड़ा। |