राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के तहत अब 18 जनवरी रविवार को भी सभी पोलिंग बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। इससे पहले 11 जनवरी को भी बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची लेकर मौजूद थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में देखने की अपील है। यदि इसमें कोई त्रुटि है तो उसे दुरुस्त कराने व नाम न होने की स्थिति में फार्म-6 भरने की सलाह दी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि 18 जनवरी रविवार के दिन सभी बूथों पर बीएलओ मिशन मोड में काम करेंगे।
इस दौरान राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट, संबंधित क्षेत्र के पार्षद एवं ग्राम प्रधान का सहयोग लिया जाए। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘बुक ए काल विथ बीएलओ’ सुविधा के तहत 48 घंटे से अधिक लंबित प्रकरणों की विधान सभा वार समीक्षा की। मुरादाबाद ग्रामीण, शिकोहाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, चायल, मधुबन, कुंदरकी, मनकापुर और मुरादाबाद नगर विधान सभा क्षेत्रों में 10 से अधिक लंबित मामलों पर संबंधित ईआरओ से स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्राप्त मतदाताओं की जिज्ञासाओं और शिकायतों का समयबद्ध एवं तथ्यपरक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार का भ्रम न रहे।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के पास फार्म-6 (घोषणा पत्र सहित), फार्म-7 और फार्म-8 की पर्याप्त संख्या उपलब्धता रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आफलाइन फार्म-6 भरवाते समय मतदाता का नाम व पता हिंदी और अंग्रेजी दोनों में मतदाता के समक्ष सही-सही दर्ज कराया जाए, ताकि वर्तनी संबंधी त्रुटि न हो। आनलाइन फार्म-6 के मामलों में सत्यापन के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता से उसका नाम हिंदी में भी भरवाया जाए। |