LHC0088 • Yesterday 21:26 • views 189
एनआरआइ बताकर महिला से संपर्क स्थापित किया और धीरे-धीरे विश्वास जीत कर दो लाख रुपये की ठगी कर ली।
जागरण संवाददाता, रांची। रांची साइबर थाना में शादी का झांसा देकर एक महिला से दो लाख रुपये से अधिक की ठगी किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है।
अज्ञात आरोपी ने खुद को यूके (यूनाइटेड किंगडम) में काम करने वाला व्यक्ति बताकर महिला से संपर्क स्थापित किया और धीरे-धीरे विश्वास जीत लिया। पीड़िता रांची के मारवाड़ी कॉलेज के पास रहने वाली बताई जा रही है।
बातचीत कर विश्वास में लिया, फिर शादी का दिया झांसा
पीड़िता के आवेदन के अनुसार 26 सितंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। शुरुआत में सामान्य बातचीत हुई, जिसके बाद आरोपी लगातार संपर्क में रहने लगा।
बातचीत के दौरान उसने शादी का प्रस्ताव दिया और भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही भारत आकर विवाह करेगा। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता से उसकी तस्वीरें हासिल कर लीं।
फोटो के दुरुपयोग की धमकी देकर शुरू हुई वसूली
तस्वीरें मिलने के बाद आरोपी का रवैया अचानक बदल गया। उसने फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और पैसों की मांग करने लगा।
सामाजिक बदनामी के डर से पीड़िता मानसिक दबाव में आ गई और बिना किसी को बताए आरोपी को पैसे भेजने लगी।
गहने बेचकर और उधार लेकर दिए पैसे
डर के कारण पीड़िता ने पहले अपने गहने बेचकर आरोपी को रकम भेजी। जब वह राशि खत्म हो गई, तो 31 अक्टूबर 2025 तक उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी रुपये उधार लेकर आरोपी को पैसे देना जारी रखा।
इस दौरान आरोपी लगातार दबाव बनाता रहा और अलग-अलग माध्यमों से रकम ट्रांसफर करवाता रहा।
कुल 2.16 लाख रुपये की ठगी
घरवालों को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़िता से पूछताछ की। इसके बाद सामने आया कि महिला अब तक कुल 2 लाख 16 हजार 400 रुपये आरोपी को दे चुकी है। इस घटना से पीड़िता को मानसिक तनाव के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है।
साइबर थाना में दर्ज हुआ मामला
पीड़िता ने साइबर क्राइम थाना रांची में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की शीघ्र जांच की मांग की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और ठगी गई राशि वापस दिलाने का अनुरोध किया है। पीड़िता ने पुलिस को कुछ यूपीआई लेनदेन की रसीदें भी सौंपी हैं।
पुलिस जांच में जुटी
साइबर थाना पुलिस का कहना है कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान और ठगी के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन रिश्तों में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
साइबर ठगी का शिकार हुई महिला, शादी का झांसा देकर दो लाख से अधिक की रकम ऐंठी
जागरण संवाददाता, रांची। साइबर थाना रांची में शादी का झांसा देकर एक महिला से दो लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को विदेश में काम करने वाला बताकर महिला से पहले संपर्क बढ़ाया, फिर फोटो के दुरुपयोग की धमकी देकर लगातार पैसे ऐंठता रहा। पुलिस का कहना है कि पीड़िता मारवाड़ी कालेज के पास रहती है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि 26 सितंबर 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। काल करने वाले ने अपना परिचय यूके में काम करने वाले व्यक्ति के रूप में दिया और लगातार बातचीत शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार आरोपित ने शादी का झांसा देकर उनका फोटो ले लिया। बाद में उस फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा और पैसे की मांग करने लगा। डर के कारण पीड़िता ने घरवालों को बिना बताए अपने गहने बेचकर आरोपी को पैसे भेजने शुरू कर दिए। आवेदन में बताया गया है कि 31 अक्टूबर 2025 तक पीड़िता के पास पैसे खत्म हो गए, जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी रुपये उधार लिए। इसी दौरान घरवालों को पूरे मामले की जानकारी मिली। पूछताछ के बाद पीड़िता ने परिजनों को बताया कि अब तक वह कुल 2 लाख 16 हजार 400 रुपये आरोपित को दे चुकी हैं। पीड़िता का कहना है कि इस घटना से उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से गंभीर क्षति पहुंची है। उन्होंने साइबर क्राइम थाना से अनुरोध किया है कि मामले की शीघ्र जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और ठगी की गई राशि वापस दिलाने में मदद की जाए। पीड़िता ने यह भी बताया है कि उनके पास कुछ लेनदेन से संबंधित यूपीआई रसीदें उपलब्ध हैं, जिन्हें उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। |
|