search

Dehradun Robbery में दामाद ही निकला मास्टरमाइंड, लूट में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

deltin33 Yesterday 21:57 views 295
  

Dehradun Robbery पटेलनगर कोतवाली पुलिस की ओर से गिरफ्तार लूट के आरोपित।



जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Robbery मेहूंवाला स्थित वन विहार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुजफ्फरनगर के पांच बदमाशों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का मास्टरमाइंड पीड़ित के बुआ का दामाद निकला, जिसने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी साजिश रची।

पुलिस ने बदमाशों से 92 हजार रुपये नकद तो बरामद कर लिए हैं, जबकि 15 से 20 तोले सोने के गहनों का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस गहनों की बरामदगी के लिए बदमाशों का रिमांड लेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नौ जनवरी की रात चार बदमाश वन विहार मेहूंवाला निवासी शराफत के घर घुसे और स्वजन से मारपीट कर एक लाख नकद व गहने लूटकर फरार हो गए।

इस मामले में तहरीर के आधार पर पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी की देखरेख में टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास व आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की सहायता से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई।

जिसके आधार पर मंगलवार को पुलिस ने बुशरान राणा निवासी शिवपुरी नई बस्ती, थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, आसिफ उर्फ बबलू निवासी शिव मंदिर रोड खतौली, जिला मुजफ्फरनगर, इरफान निवासी किजियान मोहल्ला मुजफ्फरनगर, राजकुमार उर्फ अनिल निवासी ग्राम उमरपुर, थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर और वासिफ निवासी कजियान मोहल्ला रहमतनगर कस्बा बघरा, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को तेलपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया है।

बदमाशों से लूटी की गई धनराशि 92 हजार रुपये, दो तमंचे, चार कारतूस, दो चाकू बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान घटना के मास्टरमाइंड बुशरान ने बताया कि वह शिकायतकर्ता शराफत की सगी बुआ का दामाद है तथा जगह-जगह अपने साथियों के साथ घूमकर कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है।

उसे जानकारी मिली कि शराफत ने सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोड़ों में सौदा किया है तथा बयाने के तौर पर उनके पास 1.80 करोड़ रुपये आने वाले हैं। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शराफत के घर पर लूट की साजिश रची।

जिसके मुताबिक आठ जनवरी की रात्रि में वह अपने अन्य साथियों आसिफ उर्फ बबलू, इरफान, राजकुमार उर्फ अनिल तथा वासिफ को लेकर शराफत के घर के पास गया तथा उन्हें घर दिखाकर मौके से चला गया।
सौदा न होने के कारण नहीं मिली थी बयाने की रकम

एसएसपी ने बताया कि बदमाश तमंचे और चाकू से लैस होकर घर में घुसे और वहां मौजूद महिलाओं को डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों को बाद में पता चला कि जमीन का सौदा न हो पाने के कारण उसे शराफत को धनराशि नहीं मिल पाई, जिस कारण वह घर से मात्र एक लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गए। लूटे गए गहने अभी बरामद नहीं हो पाए हैं, जिनकी बरामदगी के लिए उनका रिमांड लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हिमाचल: बिलासपुर के ग्वालथाई में सरिया लेकर जा रहे दो भाइयों से ट्रक रोककर लूट, 5 लोगों ने पिटाई कर निकाल लिए पैसे

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में साइकिल सवार युवक के साथ ब्लाइंड लूट का राज खुला, पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461197

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com