इसी मंदिर में हुई थी चोरी
संवाद सूत्र, जागरण, दबतोरी। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव लक्ष्मीपुर में सोमवार रात एक मंदिर को निशाना बना लिया गया। वहां से कुछ खुराफाती तत्व पीतल की मूर्तियां और घंटे आदि चोरी करके ले गए और उनके कपड़े फाड़कर इधर-उधर डाल गए, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने खुराफाती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। कुछ लोगों को चिह्नित भी कर लिया गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।कोतवाली क्षेत्र का गांव लक्ष्मीपुर मुस्लिम बाहुल्य है। यहां 70 प्रतिशत मुस्लिम और 30 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं। गांव में गवां देवत का एक मंदिर है, जहां हिंदू समुदाय के लोग अक्सर पूजा पाठ करते हैं।
मंदिर में पीतल की मूर्तियां रखी हुईं थीं। पीतल के ही त्रिशूल और घंटे टंगे थे। गांव के प्रियांशु पुत्र रामपाल कश्यप ने बताया कि वह मंगलवार सुबह मंदिर पर साफ सफाई करने पहुंचा था, तो वहां का हाल देखकर हैरान रह गया। मूर्तियों को जो कपड़े पहनाए गए थे। उन्हें फाड़चीर पूरे मंदिर परिसर में फैला दिया गया और छोटा-मोटा सामान रखा था।
उसे भी इधर-उधर फेंक दिया गया, जिससे लग रहा था कि यहां किसी खुराफाती तत्व का काम है। उन्होंने मंदिरत में अराजकता फैलाने का प्रयास किया है। वह मंदिर से पीतल की मूर्तियां, घंटे और त्रिशूल आदि चोरी करके ले गए। इसकी सूचना पर गांव के तमाम लोग पहुंच गए और कोतवाली इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
उन्होंने मामले की छानबीन की। आसपास इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बताया जा रहा है कि कैमरों में तीन लोग कैद हो गए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्रियांशु ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
आठ साल पहले भी मंदिर को बनाया गया था निशाना, तैनात रहा था पुलिस
लक्ष्मीपुर गांव के इसी मंदिर को आठ साल पहले भी निशाना बनाया गया था। तब भी मूर्तियां चोरी कर ली गई थीं और इसी तरह सारा सामान फैलाकर डाल दिया गया था। उस दौरान गांव में कई दिन तक पुलिस और पीएसी तैनात रही थी। नई मूर्तियां मंगाकर यहां रखी गईं। तब कहीं मामला शांत हुआ था।
लक्ष्मीपुर के गवां देवत मंदिर से रात कुछ घंटा और मूर्तियां चोरी हुई हैं। इसमें अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी छानबीन को एसओजी टीम को भी लगा दिया गया है। इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
- राजेंद्र सिंह पुंडीर, इंस्पेक्टर बिसौली
जिन लोगों ने भी मंदिर से मूर्तियां और घंटे चोरी किए हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनके गांव में आज भी भाईचारा कायम है।
- सफीक अहमद, प्रधान, लक्ष्मीपुर
यह भी पढ़ें- धर्मांतरण कांड: बदायूं में \“घर के अंदर चर्च\“ बनाकर मतांतरण की साजिश, बरेली इंटेलिजेंस की रेड! |
|