जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र के कस्बा भीरा में एक नाबालिक किशोरी का शव उसी के घर में फंदे से लटका मिला घटना के बाद अफरा तफरी मच गई वहीं मृतका के पिता रियासत ने भीरा थाने में दी तहरीर में युवती से प्रेम प्रसंग के चलते उसे मार कर फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है।
मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया वह कस्बा भीरा सब्जी की फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अभी कुछ दिन पहले कस्बा भीरा के ही निवासी पड़ोसी युवक ने मेरी बेटी को अपने प्रेम जाल के झांसे में फंसा रखा था, जो तरह-तरह से आए दिन परेशान भी किया करता था।
जिसकी जानकारी होने पर अपनी पुत्री व युवक को काफी समझाया बुझाया था, लेकिन वह नहीं माना। मंगलवार को रोज की तरह वह सब्जी की फेरी करने गया था।
उस दौरान उसकी बेटी अपने घर में अकेली थी, जिसके चलते मौका पाते ही आरोपित घर में घुसा और किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के बाद उसकी हत्या कर घर में पड़े टीनसेट से दुपट्टे से लटका कर उसकी हत्या कर दी।
वह जैसे ही घर से बाहर भागा तुरंत उनकी पत्नी और मुहल्ले वालों ने उसे घर से भागते हुए देख लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। |
|