मोदीनगर की कस्बा रोड चौकी पर चल रही पुलिस व भाकियू पदाधिकारियों के बीच कहासुनी। जागरण
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई के बाद भी पुलिसकर्मियों का रवैया नहीं बदल रहा है। ताजा मामला मोदीनगर की कस्बा रोड पुलिस चौकी से सामने आया है। यहां एक दारोगा ने पांच हजार रुपये रिश्वत नहीं मिलने पर जमानती वारंट में ही युवक को जेल भेजने की धमकी दी।
वर्दी की हनक दिखाते हुए कानून बता दिये। जबरन युवक को चौकी पर बैठा लिया। गैर-जमानती वारंट बताकर युवक को दबाव में लेने की कोशिश की। युवक की सूचना पर भाकियू महात्मा टिकैत के पदाधिकारियों ने चौकी पर हंगामा कर दिया। मामला गरम होता देख चौकी से युवक को छोड़ा गया।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित प्रज्ज्वल त्यागी का मोदीनगर के सिखैड़ा रोड पर कार्यालय है। वह पहले मोदीनगर की कृष्णानगर कॉलोनी में रहते थे। उनके मुताबिक, उनके कार्यालय पर सोमवार को पुलिसकर्मी आए और कहा उनके वारंट जारी हुए हैं। इसलिए दो जमानती लेकर कस्बा रोड चौकी पर पहुंच जाए। प्रज्ज्वल ने जानकारी की तो पता चला कि कुछ साल पहले उनके ट्रक पर ऑनलाइन चालान हुआ था, जिसका उन्होंने भुगतान नहीं किया। इसलिए कोर्ट से उनके जमानती वारंट जारी हुए हैं।
प्रज्ज्वल कुछ ही देर बाद दो जमानती लेकर कस्बा रोड चौकी पर पहुंच गए। यहां दारोगा ने कहा कि पांच हजार रुपये देने होंगे तभी आगे की कार्यवाही होगी। इसपर प्रज्ज्वल ने कहा कि जमानती वारंट हैं इसमें रकम क्यों दी जाएगी। आरोप है कि इसपर दारोगा ने कार्यवाही से मना कर दिया। कहा कि जमानी नहीं, गैर-जमानती वारंट जारी हुए हैं। यदि रिश्वत नहीं दी तो जेल भेज देंगे।
इसपर प्रज्ज्वल ने वारंट दिखाने के लिए कहा तो दारोगा ने साफ मना कर दिया। जबरन उन्हें चौकी में बैठा लिया। अभद्रता भी की गई। प्रज्ज्वल के साथ जमानती के रूप में आए सौंदा के विनीत त्यागी ने चौकी प्रभारी से इस बारे में बात की। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी।
जबरन चौकी से बाहर निकाला गया। उनकी सूचना पर भाकियू महात्मा टिकैत के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए चौकी के सामने ही दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक धरना चला।
इस दौरान पुलिस व पदाधिकारियों के बीच कहासुनी हुई। मामले की गंभीरता को भांपते हुए बिना रुपये लिये ही प्रज्ज्वल को चौकी से छोड़ा गया। प्रज्ज्वल के मुताबिक, उनका जमानतनामा भरवाया गया, जिसमें जमानती के तौर पर वाहन की आरसी लगाई गई। प्रकरण में मोदीनगर के कार्यवाहक एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है, ना ही कोई शिकायत मिली है। |
|