जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में अब नियमित होगी प्लास्टिक सर्जरी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के सर्जरी विभाग में अब प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक नियमित रूप से सेवाएं देंगे। इससे गंभीर रूप से झुलसे मरीजों, दुर्घटना पीड़ितों और जटिल शल्य चिकित्सा मामलों के उपचार में सुविधा बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया है। जारी रोस्टर के अनुसार सुपर स्पेशलिटी ब्लाक के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में कार्यरत चिकित्सकों को जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में भी सेवा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सप्ताह के विभिन्न दिनों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। ड्यूटी रोस्टर के तहत सोमवार को डा. सुशील कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष), मंगलवार को डा. अमरनाथ कुमार एवं डा. सुशील कुमार सिंह, बुधवार को डा. प्रणव कुमार, गुरुवार को डा. अमरनाथ कुमार, शुक्रवार को डा. शशि कपूर तथा शनिवार को डा. प्रणव कुमार और डा. शशि कपूर सर्जरी विभाग में सेवाएं देंगे।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था से मरीजों को समय पर विशेषज्ञ परामर्श और इलाज उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही गंभीर मामलों में मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत कम होगी, जिससे इलाज की गुणवत्ता में और सुधार आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- बेजुबान जीवों पर भीषण ठंड का कहर: कौआ के बाद अब सैकड़ों कबूतरों की मौत, गांवों में दहशत
यह भी पढ़ें- किशनगंज : बागडोगरा में विवाद के बाद इंस्पेक्टर व दो महिला सिपाही हिरासत में लेकर छोड़े गए, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें- बोचहां के विकास के लिए विधायक बेबी कुमारी ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र |
|