जागरण संवाददाता, देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर आंदोलनरत नर्सिंग बेरोजगार 19 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। बेरोजगारों ने शासन और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह निर्णय लिया है।
एकता विहार में नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले नर्सिंग बेरोजगारों का मंगलवार को 40वें दिन भी जारी किया। सरकार की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की वार्ता न किए जाने पर नाराजगी जताई।
नर्सिंग बेरोजगारों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बातचीत की पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। नवल पुंडीर ने कहा कि 19 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।
कहा कि नर्सिंग भर्ती की वर्तमान विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त कर पोर्टल बंद किया जाए। आइपीएचएस मानकों के अनुरूप 2500 से अधिक पदों पर नई विज्ञप्ति जारी हो।
उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता देने और आयु सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट दी जाए। इस मौके पर विकास पुंडीर, प्रवेश रावत, मुकेश रमोला, स्तुति, प्रीति, सोनिया, सुषमा, कुलदीप, भारती आदि मौजूद रहे। |