दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगी। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत होगी। इससे पहले चार चरणों में 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के नांगल राया में आयोजित कार्यक्रम में नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह का कहना है कि राजधानी के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने के लिए 1100 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना करने का लक्ष्य है। प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निश्शुल्क डाक्टर परामर्श, आवश्यक दवा और जांच के साथ ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर की स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण सहायता, मानसिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत वय वंदना योजना के अंतर्गत 13 जनवरी तक दिल्ली में कुल 6,91,530 हेल्थ कार्ड जारी किए गए हैं। इसमें से 2 लाख 65 हजार 895 भारत वय वंदना योजना के कार्ड शामिल हैं।
लोगों को निश्शुल्क उपचार कराने के लिए इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में 189 अस्पतालों को पैनल में शामिल किए गए हैं, जिनमें 138 निजी अस्पताल, 41 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 10 केंद्र सरकार के अस्पताल शामिल हैं। |