500 आवारा कुत्तों की हत्या का मामला (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में आवारा कुत्तों की हत्या की एक नई घटना सामने आई है। यहां लगभग 200 कुत्तों की हत्या कर दी गई। इस तरह से राज्य में पिछले एक सप्ताह में मरने वाले कुत्तों की संख्या लगभग 500 हो गई है।
गांवों के सूत्रों ने बताया कि कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों ने हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान आवारा कुत्तों के खतरे से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करने के लिए कुत्तों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पांच ग्राम सरपंचों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले हनमकोंडा जिले की पुलिस ने श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में लगभग 300 आवारा कुत्तों की हत्या के संबंध में दो महिला सरपंचों और उनके पतियों सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
कुत्तों से छुटकारा दिलाने का किया वादा
पिछले साल दिसंबर 2025 में हुए ग्राम पंचायत चुनावों से पहले कुछ उम्मीदवारों ने ग्रामीणों से आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से निपटने का वादा किया था। सूत्रों के अनुसार, अब वे आवारा कुत्तों को मारकर अपने वादे पूरे कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कुत्तों को गांवों के बाहरी इलाकों में दफनाया गया था। पशु चिकित्सा दल ने उनके शवों को निकालकर पोस्टमार्टम किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतरिक अंगों को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। पशु कल्याण कार्यकर्ता अदुलपुरम गौतम ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि कामारेड्डी जिले के पलवांचा मंडल के पांच गांवों में पिछले दो-तीन दिनों में लगभग 200 आवारा कुत्तों को मार डाला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये हत्याएं पांचों गांवों के सरपंचों के इशारे पर की गईं।
यह भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में घुसे आवारा कुत्ते, छात्राओं में मची अफरातफरी
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में हर साल 5 लाख से ज्यादा लोग होते हैं कुत्तों के काटने के शिकार, मामला तूल पकड़ता है तब ही होती है FIR |
|