सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई। जब सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक का शव देखा गया। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। युवक का धारदार हथियार से गला रेता गया था।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या बेहद निर्ममता से की गई है।
किसी अन्य स्थान पर की गई युवक की हत्या
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को टेल्को थाना क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया। जिस स्थान से शव बरामद हुआ है, वहां खून के धब्बे, संघर्ष के कोई संकेत या कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
इससे पुलिस की यह आशंका और मजबूत हो गई है कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक कहां का रहने वाला है और किन परिस्थितियों में उसकी हत्या हुई, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। टेल्को पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। |
|