search

Golmaal 5: रामोजी नहीं, इस शहर में बनाया गया गोलमाल-5 का सेट, शूटिंग को लेकर रोहित शेट्टी का मास्टर प्लान तैयार

LHC0088 1 hour(s) ago views 179
  

अजय देवगन इस महीने से शुरू करेंगे गोलमाल 5 की शूटिंग/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की सबसे सफल फ्रेंचाइजी गोलमाल के 5वें पार्ट का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में एक बार फिर से अजय अपने दोस्तों के साथ मिलकर कौन सा बड़ा \“गोलमाल\“ करते हैं, ये देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे। रोहित शेट्टी ने फ्रेंचाइजी आएगी ये तो पहले ही बता दिया था, लेकिन अब हाल ही में फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी ये अपडेट भी सामने आ चुका है।  

निर्देशक रोहित शेट्टी ने गोलमाल 5 के लिए काफी प्लान बनाए हैं। सिंघम हो या फिर गोलमाल और सिंबा, रोहित अपनी फिल्मों की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने \“गोलमाल-5\“ का सेट बनाने के लिए अलग लोकेशन चुनी है।
अजय देवगन इस महीने से शुरू करेंगे गोलमाल 5 की शूटिंग

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलमाल 5 के लिए भव्य सेट तैयार किए जाने का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है। रोहित आमतौर पर अपनी फिल्मों की शूटिंग हैदराबाद, वहां की रामोजी फिल्म सिटी या गोवा में करना पसंद करते हैं। गोलमाल 5 के लिए उन्होंने मुंबई की फिल्म सिटी को चुना है। फिल्म के लिए वहीं पर पुलिस स्टेशन, लोगों के घर, कैफे समेत कई भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Golmaal 5 में हो गई कॉमेडी के किंग की एंट्री, Ajay Devgn की फिल्म में एक्ट्रेस बनेगी विलेन?

यह सेट अगले महीने के पहले सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएंगे। फरवरी के अंत से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रोहित ने शूटिंग के लिए मुंबई फिल्म सिटी को इसलिए चुना, जिससे फिल्म के कलाकार रोजाना तय समय पर शूटिंग पर पहुंच सके और शूटिंग के बाद अपने घर, परिवार के बीच जा सके।

  
गोलमाल 5 में नजर आएंगे ये सितारे

गोलमाल 5 में अजय देवगन एक बार फिर से अपने किरदार गोपाल से सबको हंसाएंगे, तो वहीं उनके साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो, गोलमाल के पहले पार्ट में नजर आए शरमन जोशी भी पांचवीं फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे।

  

रोहित शेट्टी की इस फिल्म में एक महिला विलेन के आने की चर्चा थी, जिसके लिए करीना कपूर-सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे थे। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने किसी भी एक्ट्रेस के नाम की फाइनल घोषणा नहीं की है। यह फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Golmaal 5 में करीना कपूर और सारा अली खान की एंट्री? रोहित शेट्टी की फिल्म पर आया नया अपडेट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: scorpion casino crypto Next threads: google pay casino deposit
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149868

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com