search

Groww Q3 Results: लिस्टिंग के बाद पहली बार Groww ने पेश किए तिमाही नतीजे, शेयरों में आया उछाल, कैसे रहे रिजल्ट?

LHC0088 7 hour(s) ago views 466
  



नई दिल्ली। शेयर बाजार में अर्निंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसी कड़ी में ब्रोकिंग कंपनी Groww ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रोव (बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स) ने बताया कि FY26 के Q3 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 28 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मज़बूत रहा और रेवेन्यू में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में तेज उछाल आया है और ग्रो के शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 169 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।

एक्सचेंज फाइलिंग में ग्रो (Groww) ने बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 547 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 757 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कुल रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 26 प्रतिशत बढ़कर 1,261 करोड़ रुपये हो गया, और Q2 FY26 में 1,070 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत ज़्यादा था। एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 24 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 742 करोड़ रुपये हो गया।
क्यों गिरा Groww का मुनाफा?

प्रॉफिट में साल-दर-साल गिरावट Q3 FY25 में बुक किए गए 315 करोड़ रुपये के एक बार के टैक्स के बाद के फायदे के कारण हुई। इसे छोड़कर, Groww ने कहा कि टैक्स के बाद ऑपरेटिंग प्रॉफिट में साल-दर-साल 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल गिरावट पिछले साल की इसी तिमाही में अकाउंटिंग ट्रीटमेंट से प्रभावित थी। Q3 FY25 में, Groww ने अपनी रीडोमिसाइलिंग प्रक्रिया के बाद लॉन्ग-टर्म लीडरशिप इंसेंटिव कॉस्ट में उलटफेर दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि ये इंसेंटिव सरेंडर कर दिए गए और एक बार के फायदे के रूप में पहचाने गए, जिससे तुलना के लिए बेस बढ़ गया।

इंडस्ट्री में मंदी के बावजूद, Groww ने यूज़र्स और मार्केट शेयर हासिल करना जारी रखा। कंपनी का ट्रांजैक्टिंग यूज़र बेस साल-दर-साल 25 प्रतिशत बढ़कर 2 करोड़ से ज़्यादा हो गया, जबकि एक्टिव यूज़र्स में तिमाही आधार पर 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें- टाटा स्टील के शेयरों ने लगाया रिकॉर्ड हाई, 190 रुपये के पास पहुंचा भाव, खरीदने-बेचने से पहले जानिए अगला टारगेट प्राइस

Groww ने इस तिमाही में 2.17 लाख NSE एक्टिव क्लाइंट जोड़े और यह अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में एक्टिव-क्लाइंट ग्रोथ दर्ज करने वाला एकमात्र बड़ा ब्रोकर था, कंपनी ने बताया। कुल कस्टमर एसेट्स में साल-दर-साल 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150081

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com