search

कौन है नकाबपोश Talwiinder Singh, जिनके प्यार में गिरफ्त हुईं Disha Patani? ओ रोमियो एक्ट्रेस से 6 साल हैं छोटे

cy520520 1 hour(s) ago views 941
  

कौन हैं दिशा पाटनी से 6 साल छोटे तलविंदर सिंह/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“ओ रोमियो\“ एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी से दिशा पाटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिशा, मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह का हाथ थामे मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार से बातचीत करती नजर आ रही हैं।

इस वायरल वीडियो के बाद दिशा और तलविंदर जब मुंबई लौटे, तब दोनों एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ आंख-मिचोली खेलते दिखे और एक-दूसरे से दूरी बनाकर चलते रहे। सोशल मीडिया शांत होता, उससे पहले ही दिशा-तलविंदर ने डेटिंग की खबरों को हवा दे दी। उन दोनों ने नूपुर सेनन के मुंबई में हुए रिसेप्शन में एक साथ एंट्री ली। दोनों की ये एंट्री आगे पीछे नहीं थी, बल्कि एक कपल की तरह एक-दूसरे का हाथ कसकर पकड़े नजर आए, जिसके बाद फैंस उनके इस जेस्चर को ऑफिशियल कन्फर्मेशन मान रहे हैं। कौन हैं तलविंदर सिंह सिधु, जिनके प्यार में गिरफ्त हो चुकी हैं दिशा पाटनी, जानते हैं उनके बारे में कुछ डिटेल्स:
कौन हैं तलविंदर सिंह सिधु?

दिशा पाटनी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड तलविंदर सिंह सिधु उनसे 6 साल छोटे हैं। उनका जन्म 23 नवंबर 1997 में पंजाब, अमृतसर में हुआ था। तलविंदर पेशे से एक सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। जब तलविंदर महज 4 साल के थे, तब से वह गाना गा रहे हैं। उनके म्यूजिक में इलेक्ट्रॉनिक साउंड, हिप हॉप का मिश्रण होता है। पंजाब और सेन फ्रेंसिको (California) में पले-बड़े होने के कारण उनका म्यूजिक भी पंजाबी और वेस्टर्न से प्रभावित है।

यह भी पढ़ें- सिंगर तलविंदर सिंह को डेट कर रही हैं Disha Patani? हाथों में हाथ डाले नजर आईं एक्ट्रेस; वायरल हुआ वीडियो

  
अपना चेहरा छुपाकर रखते हैं सिंगर तलविंदर सिंह?

तलविंदर सिंह चेहरे पर या तो मास्क पहनकर या फिर फेस को पेंट करके अपनी पहचान को हमेशा छुपाए रखते हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को अपनी निजी जिंदगी से कितना दूर रखते हैं, इस बात का अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम से लगा सकते हैं।इंस्टाग्राम पर तलविंदर सिंह सिधु के तकरीबन 6.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनकी 271 फोटोज में एक में भी उनका चेहरा देखने को नहीं मिलेगा।  

  

सिंगिंग की दुनिया में उनकी प्रेरणा सुरिंदर कौर, नुसरत फतेह अली खान, गुरदास मान, अमरिंदर गिल हैं। उन्होंने \“दिलां दे विच\“, \“तेरे जेहा\“, \“गल्लां-4\“, \“समझ ना आवे\“ जैसे कई ट्रैक दिए हैं। हनी सिंह के साथ मिलकर उन्होंने \“हाई ऑन मी\“ भी गाया था। आपको बता दें कि दिशा का टाइगर श्रॉफ के साथ साल 2022 में ब्रेकअप हो गया था।

यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर फायरिंग में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट में शामिल होंगे नाम
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147603

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com